सातरुंडा हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, जान गंवाने वाले 6 में 5 लोगों की हुई शिनाख्त, कलेक्टर की संवेदनशीलता देख लोग हुए हतप्रभ

मप्र के रतलाम जिले में बड़ा हादसा हुआ है। सातरुंडा चौराहे पर फोरलेन पर डेढ़ दर्जन दर्जन से अधिक लोगों को चपेट में ले लिया। 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 घायल हुए हैं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के सातरुंडा चौराहे पर रविवार शाम हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रक बाइक सवारों को रौंदते हुए काल बनकर डिवाइर की ओर भागता नजर आ रहा है। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई जिसमें से 5 की शिनाख्त भी हो गई है। अभी एक महिला की शिनाख्त बाकी है। हादसे में 11 लोग घायल भी हुए। हादसे के बाद कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की संवेदनशीलता भी नजर आई। उन्होंने घटनास्थल पर मिली एक मासूम को गोद में उठाकर सीने से लगा लिया। यह देखने वाले लोग भावुक हो गए। इधर, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने हादसे को लेकर संजीदगी दिखाई।

यह भी देखें... भैंसों से भरे ट्रक ने बाइक सवार और डिवाइडर पर बैठे लोगों को रौंदा, 6 की मौके पर मौत, 10 से अधिक घायल, जानकारी मिलते ही विधायक मकवाना इंदौर से रतलाम रवाना

रविवार शाम तकरीबन पांच बजे लेबड़-जावरा फोरलेन पर सातरुंडा चौराहे पर एक ट्रक की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 11 लोग घायल हुए। हादसे की जानकारी मिलते ही विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसपी अभिषेक तिवारी सहित अन्य हरकत में आ गए। विधायक मकवाना घटना के दौरान इंदौर में थे और सूचना मिलते ही वे रतलाम की ओर रवाना हो गए। वहीं कलेक्टर सूर्यवंशी और एसपी तिवारी सहित जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ घटनास्थल पहुंच गए। उन्होंने मृतकों के शव और घायलों को 108 एंबुलेंस वाहन तथा टोल नाके की एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय प्रशासन को सूचना देकर अस्पताल में बेड सहित उपचार की पूर्व तैयारी भी करवा दी गई। घायलों के जिला चिकित्सालय पहुंचते ही डॉ. यश जायसवाल, डॉ. वर्षा कुरील, एवं आरएमओ डॉ. रवि दिवेकर, डॉ. कृपालसिंह राठौर सहित मेडिकल स्टाफ ने उपचार प्रारंभ दिया। एक गंभीर घायल को इंदौर रैफर किया गया है। बाकी घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।

इस संवेदनशीलता ने जीत लिया लोगों का दिल

घटनास्थल पर लोग उस समय कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी की संवेदनशीलता के कायल हो गए जब उन्होंने दुर्घटना में अपने माता-पिता से बिछड़े एक बालक को गोद में उठाकर गले से लगा लिया। कलेक्टर उसे गोद में लेकर चले भी और अपने शासकीय वाहन से मातृ एवं शिशु चिकित्सालय रतलाम पहुंचाया।

चिकित्सालय पहुंच कर उपचार में कमी नहीं आने देने के दिए निर्देश

कलेक्टर सूर्यवंशी व एसपी तिवारी घायलों के बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भी पहुंचे। यहां उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों को घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्डों में पहुंच घायलों की जानकारी ली। 

इनकी गई जान

  1. भंवरलाल पिता गेंदालाल, (42), निवासी बखतगढ़,
  2. भरत चंगेसिया, (40), निवासी सिमलावदा
  3. पारस पाटीदार, (45), निवासी सिमलावदा
  4. किरण, (35), निवासी घोड़ाघाट
  5. रमेश पिता भीम प्रजापत, निवासी बदनावर
    (अभी एक महिला की शिनाख्त होना बाकी बताया जा रहा है)

ये हुए घायल

  1. राखी पति कन्हैयालाल धाकड़, बांगरोद
  2. विशाल पिता भंवरलाल चौरड़िया, निवासी बखतगढ़
  3. भागीरथ पिता दुलाजी निवासी घटघारा
  4. खुशबू पिता भंवरलाल चौरड़िया, बखतगढ़
  5. मंगल पिता गोपाल परमार, निवासी ढोलाना
  6. मधु पिता शंभु परमार, निवासी ढोलाना
  7. शांतिबाई पति शंभुलाल परमार, निवासी ढोलाना
  8. संगीता पति पारस, निवासी घोड़ाघाट
  9. निकिता पिता भंवरलाल परमार, निवासी बदनावर
  10. क्रियांश पिता कन्हैयालाल, बांगरोद

(एक घायल को इंदौर रैफर किया गया है। 

विधायक मकवाना ने जताया दुख, अस्पताल पहुंच घायलों की कुशलक्षेम जानी

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना इंदौर से निकलकर रतलाम के सातरुंडा पहुंचे। यहां घटनास्थल का अवलोकन करने के बाद वे जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम जानी। अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी नजर आई। यहां अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब होने से घायलों को जांच के लिए बाहर भेजने की बात पता चली। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए उपस्थित चिकित्सकों को व्यवस्था बेहतर करने की हिदायत दी। बता दें, कि विधायक मकवाना इंदौर एक कार्यक्रम में गए थे। विधानसभा क्षेत्र के सातरुंडा में हादसे की जानकारी मिलते ही वे कार्यक्रम बीच में ही छोड़ कर रतलाम के लिए निकल पड़े। इंदौर से रवाना होने के पहले कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से घटना की जानकारी भी ली। विधायक ने हादसे में दिवगंत हुए लोगों के साथ घायलों को उचित मुआवजा मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करने की बात कही है।

मुख्यमंत्री चौहान व विधायक काश्यप ने जताया दुख

हादसे को लेकर मप्र के मुख्यंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने ट्वीट कर शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने लिखा कि रतलाम में ग्राम सातरुंडा के पास चौराहे पर हुई दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित व घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि रतलाम के सतरुंदा में ट्रक हादसे में कई लोगों के जान गंवाने की खबर दुखदायी है। ईश्वर इस हादसे में दिवंगत हुए नागरिकों की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को ये आघात सहने की शक्ति प्रदान करे। हादसे में घायल नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

इसी प्रकार विधायक काश्यप ने ट्वीट किया कि- सातरुंडा चौराहे पर सड़क पर हुआ अत्यंत दुखद है। कई नागरिकों के असामयिक निधन एवं घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। शोकमय परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें ऊँ शांति! 

कृपया इनकी शिनाख्त करवाने में मदद करें

सातरुण्डा फंटे के पास रविवार शाम हुए भीषण ट्रक हादसे में इस महिला की भी मौत हुई है। इनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। जो भी व्यक्ति इन्हें जानता हो वह इनके परिवार को व मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित पुलिस चौकी पर एएसआई सुरेश शिंदे को उनके मोबाइल नम्बर 9131299812 पर सूचना दे सकता है।