गीत, पोस्टर और व्याख्यान से गूंजा सांदीपनि विद्यालय, रतलाम में मनाया गया विश्व ओजोन दिवस
रतलाम के सांदीपनि विद्यालय विनोबा में विश्व ओजोन दिवस पर व्याख्यान, गीत और पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। छात्रों ने पोस्टर से रचनात्मकता दिखाई और शिक्षकों ने गीत व व्याख्यान से ओजोन परत संरक्षण का संदेश दिया।

-
छात्रों ने पोस्टर से दिखाई रचनात्मकता, शिक्षकों ने गीत और व्याख्यान से बढ़ाई ओजोन परत संरक्षण की समझ
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सांदीपनि विद्यालय विनोबा रतलाम में सोमवार को विश्व ओजोन दिवस कार्यक्रम उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाया गया। माहौल ऐसा बना कि छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि शिक्षक भी जागरूकता की इस लहर में शामिल हो गए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल मिश्रा द्वारा ओजोन दिवस की प्रस्तावना से गई। इसके बाद उप-प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने अपने ज्ञानवर्धक व्याख्यान में छात्रों को ओजोन परत के निर्माण, उसके क्षरण के कारण और बचाव के उपायों पर रोचक जानकारी दी। जैसे ही शिक्षक राजेंद्र शर्मा ने ओजोन दिवस पर अपनी स्व-रचित मधुर रचना गाई, पूरा विद्यालय तालियों और उत्साह से गूंज उठा।
संस्था के माध्यमिक खंड में आयोजित पोस्टर प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही। 15 विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता से पोस्टर बनाए और संदेशों से सबको जागरूक किया। संचालन इको-क्लब प्रभारी कविता वर्मा ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन हर्षिता सोलंकी ने किया। इस अवसर पर शिक्षक शोभा ओझा, अनीता शर्मा, प्रतिभा तिवारी और हरिओम कौशल ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।