रतलाम SP अमित कुमार ने आधी रात को किया ऐसा काम कि- पूरे पुलिस महकमे में मच गया हड़कंप

रतलाम एसपी अमित कुमार ने बीती रात बड़ा काम कर दिया। उनके इस काम ने पूरे पुलिस विभाग की नींद उड़ा दी है।

रतलाम SP अमित कुमार ने आधी रात को किया ऐसा काम कि- पूरे पुलिस महकमे में मच गया हड़कंप
अमित कुमार, एसपी- रतलाम।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अपराधों और अपराधियों पर ढीली पड़ती पुलिस की पकड़ को मजबूत करने के लिए एसपी अमित कुमार ने दीपावली मनते ही विभाग की बड़ी सर्जरी कर डाली। उन्होंने देर रात जिले के 19 टीआई सहित 21 पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी। जिले में पहली बार हुई ऐसी कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी ने चार थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया तो कुछ को थाने की जिम्मेदारी देकर दीपावली का तोहफा भी दिया।

अपराधों पर नियंत्रण के मामले में कुछ थाना क्षेत्रों में पुलिस की किरकिरी होने के साथ ही सुरक्षा के मामले में भी पुलिस विभाग का अमले की चौकसी कमतर नजर आ रही थी। इससे जिले के कई थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी में बदलाव के संकेत काभी समय से मिल रहे थे लेकिन त्योहार के चलते ऐसा नहीं हो सका था। जिलेवासी दीवाली मनाने के बाद चैन की नींद सो रहे थे तब एसपी अमित कुमार ने 21 पुलिस अधिकारियों को तबादला सूची जारी कर पूरे पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी। सूची में 19 थाना प्रभारियों के भी नाम हैं।

फीडबैक और समीक्षा के बाद किया बदलाव 

थाना प्रभारियों की सूची जारी करने से पहले एसपी ने न सिर्फ अपराधों की समीक्षा की बल्कि सोशल मीडिया और खबरों के माध्यम से मिल रहे फीडबैक का परीक्षण भी किया। यही वजह है कि उन्होंने आधी रात को लापरवाह थाना प्रभारियों को सजा दे दी तो कई को त्योहार का उपहार देकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया। चार निरीक्षकों से थाने छीन कर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। जबकि कई को सेफ थाना क्षेत्र से निकाल कर दूसरी जगह भेज दिया है।

इन थानों की जिम्मेदारियां भी बदलीं

डीएसबी प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक पिंकी आकाश को सैलाना थाना प्रभारी, जावरा आईए, माणक चौक, बिलपांक और औद्योगिक क्षेत्र थाने सेवाएं दे चुके मुनैन्द्र गौतम को आलोट थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं सत्येंद्र रघुवंशी अब औद्योगिक क्षेत्र थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्हें यहां गायत्री सोनी के स्थान पर भेजा गया है। बता दें कि रघुवंशी को मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़ने पर आउट ऑफ़ टर्न प्रमोशन मिल चुका है। वे इससे पहले भी तत्कालीन टीआई राजेंद्र वर्मा के समय औद्योगिक क्षेत्र थाने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। स्वराज डाबी को स्टेशन रोड थाने से बड़ावदा भेज कर उनके स्थान पर जावरा शहर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन को पदस्थ किया गया है। माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव दीनदयालनगर थाने में जबकि लाइन में पदस्थ पतीराम डाबरे को माणक चौक थाने का प्रभारी बनाया गया है।

ट्रैफिक टीआई बदले

आम दिनों के साथ ही त्योहार के दौरान भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था लगभग पूरे समय ध्वस्त रही। इसे एसपी काफी समय से संतुष्ट थे। यही वजह है कि उन्होंने ट्रैफिक टीआई नीलम चौंगड़ को लाइन अटैच कर, लाइन में ही पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक राजशेखर वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंप दी।

इनसे छिने थाने

एसपी अमित कुमार ने जिले के चार टीआई से थाने भी छीने हैं और उन्हें लाइन अटैच किया है। इनमें यातायात थाना प्रभारी चौंगड़ के अलावा, बड़ावदा थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे, कालूखेड़ा थाना प्रभारी लिलियन मालवीय और आलोट थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान शामिल हैं।