समाजसेवी प्रीतेश गादिया रेडक्रॉस के चेयरमैन निर्वाचित, सुशील मूणत वाइस चेयरमैन व संजय लुनिया कोषाध्यक्ष बने, 10 में से 9 पदों पर सेवा पेनल ने किया कब्जा

रतलाम में सोमवार को रेडक्रॉस सोसायटी के संचालक मंडल के चुनाव संपन्न हुए। जानिए- किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले और कौन बना संचालक।

समाजसेवी प्रीतेश गादिया रेडक्रॉस के चेयरमैन निर्वाचित, सुशील मूणत वाइस चेयरमैन व संजय लुनिया कोषाध्यक्ष बने, 10 में से 9 पदों पर सेवा पेनल ने किया कब्जा
रेडक्रॉस सोसायटी के नवनिर्वाचित चेयमैन प्रीतेश गादिया (बीच में)। समीप हैं कोषाध्यक्ष संजय लुनिया और वाइस चेयरमैन सुशील मूणत।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की रतलाम इकाई के संचालक मंडल के चुनाव में समाजसेवी प्रीतेश गादिया चेयरमैन चुने गए। वाइस चेयरमैन पद पर दवा व्यवसायी और समाजसेवी सुशील मूणत जबकि कोषाध्यक्ष संजय लुनिया चुने गए। 10 सदस्यीय संचालक मंडल में से 9 पदों पर सेवा पैनल ने कब्जा जमाया। निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी निर्वाचित पदाधिकारियों और संचालकों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया।

रेडक्रॉस सोसायटी के बहुप्रतीक्षित चुनाव सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित पीएम कॉलेज ऑफ एक्सिसेंल (शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्याल) में संपन्न हुए। 10 सदस्यीय संचालक मंडल के लिए 26 प्रत्याशी मैदान में थे। इनकी किस्मत का फैसला 3097 मतदाताओं में से 797 ने मतदाधिकार का प्रयोग कर किया।

सुबह शुरू हुई प्रक्रिया रात तक चली। गहमा-गहमी के बीच हुए निर्वाचन के दौरान मतदाताओं में मद डालने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। मतदान कक्ष के बार मतदाताओं की कतारें पूरे समय लगी रहीं। इस दौरान तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, आशीष उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी व्यवस्थाओं में जुटे रहे।

संचालक मंडल में इन्होंने बनाई जगह

सबसे पहले 10 सदस्यीय संचालक मंडल चुनने के लिए वोट डाले गए। इसके बाद सभी 26 प्रत्यासियों के समक्ष मतों की गणना की गई। सबसे ज्यादा मत 606 समाजसेवी स्व. महेंद्र गादिया के पुत्र प्रीतेश गादिया ने प्राप्त किए। 490 मतों के साथ समाजसेवी एवं दवा व्यवसायी सुशील मूणत दूसरे नंबर पर रहे। तीसरे नंबर पर पत्रकार शरद जोशी (474), चौथे पर समाजसेवी हेमंत मूणत (463), पांचवें पर दवा व्यवसायी दिनेश बरमेचा (454), छठे पर सुनील लुनिया (446), सातवें पर शिक्षाविद् डॉ. सुलोचना शर्मा (428), आठवें पर राजेश रांका (417), नौवें पर एडवोकेट सुनील पारिख (407) एवं दसवें पर अशोक जैन (संघवी) ‘लाला’ (366) रहे। इनमें से दवा व्यवसायी दिनेश बरमेचा को छोड़ कर शेष सभी प्रत्याशियों ने सेवा पैनल के रूप में चुनाव लड़ा।

अन्य प्रत्याशियों की यह रही स्थिति

निर्वाचन में अन्य प्रत्याशियों में से अमित नागर को 145 वोट, अमृत बिन्नी को 41, आशीष घोटीकर को 114, अंकित कुमार कटारिया को 201, चेतन्य शर्मा को 90, नरेंद्र अग्रवाल को 77, डॉ. प्रदीप जैन को 157, मनोज उपाध्याय को 141, महेंद्र भंडारी को 153, राकेश पोरवाल को 270, रीतेश मेहता को 160, विकास छाजेड़ को 171, विजय पोरवाल (मजावदिया) को 317, विजय हेमकांत शर्मा को 48, सुनील शर्मा को 108 तथा सुशील उपाध्याय को 95 मत हासिल हुए।

संचालक मंडल ने चुने पदाधिकारी

नवनिर्वाचित संचालक मंडल ने अपने बीच में से ही पदाधिकारियों का चुनाव किया। समाजसेवी प्रीतेश गादिया को चेयरमैन पद पर चुना गया जबकि सुशील मूणत वाइस चेयरमैन बने। वहीं संजय लुनिया कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

इन्होंने दर्ज कराई आपत्ति

रेडक्रॉस चुनाव की प्रक्रिया को लेकर अश्विन शर्मा ने निर्वाचन अधिकारी को लिखित आपत्ति दर्ज कराई। शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया के लिए निर्धारित समय काफी कम होने पर आपत्ति ली। उन्होंने कहा है कि इतने कम समय में सभी सदस्यों का मतदान हो पाना मुश्किल है। इसके साथ ही उन्होंने मतदाता सूची में बड़ी संख्या में दिवंगतों के नाम होने, कई सदस्यों का अन्यत्र स्थानांतरण होने या अन्य स्थानों पर निवास करने से उन्हें मतदान के लिए जानकारी नहीं मिल पाने की बात भी कही। शर्मा ने बताया कि मतदाता सूची में कई सदस्यों के निवास का पता नहीं होने से प्रत्याशी उनसे संपर्क नहीं कर पाए। अतः मतदाता सूची पुनः व्यवस्थित कर निष्पक्ष चुनाव कराए जाने चाहिए। शर्मा ने इस मामले की शिकायत राज्यपाल से करने की बात भी कही है।