रतलाम में 65 विद्यार्थियों को मिला सम्मान, नागर ब्राह्मण परिषद का प्रेरणादायक आयोजन
रतलाम में म.प्र. नागर ब्राह्मण परिषद द्वारा प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 65 छात्र-छात्राओं और प्रतिभाओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

-
विद्यार्थियों से परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का आह्वान
-
डॉ. मंगलेश्वरी जोशी ने कहा – अधिक मोबाइल उपयोग से बचें विद्यार्थी
-
नवरात्रि में अंबाजी से लाकर मंदिर में जलेगी अखंड ज्योत
-
65 विद्यार्थियों और विशिष्ट प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, अतिथियों ने बढ़ाया हौसला
-
वरिष्ठ पत्रकार और समाजजन ने बच्चों के सम्मान में दिए 11-11 हजार रुपए
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ ही विद्यार्थी खेल, विज्ञान, गीत-संगीत एवं बौद्धिक विलक्षणता का परचम लहराकर समाज का नाम गौरवान्वित करें। परिश्रम, लगन, आत्म विश्वास एकाग्रता एवं साहस को जीवन में उतार कर लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है।
उक्त उद्गार म.प्र. नागर ब्राह्मण परिषद की रतलाम शाखा द्वारा प्रतिभावान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि नागर समाज के मार्गदर्शक रामचंद्र रावल एवं वरिष्ठ पत्रकार ओम त्रिवेदी ने व्यक्त किए। गणेश गार्डन में संपन्न हुए समारोह में विशेष अतिथि गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मंगलेश्वरी जोशी एवं वे. रे. मजदूर संघ के मंडल मंत्री अभिलाष नागर थे। अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष पं. जितेन्द्र रावल ने की। मंच पर महिला मंडल की अध्यक्ष मीनाक्षी रावल भी मौजूद रहीं।
आवश्यकता से अधिक मोबाइल का उपयोग न करें
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मंगलेश्वरी जोशी ने कहा कि विद्यार्थियों को आवश्यकता से अधिक मोबाइल उपयोग से बचना चाहिए। नागर समाज के बेटे-बेटियां देश विदेश में अनेक क्षेत्रों उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं, वे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। मजदूर संघ के मंडल मंत्री अभिलाष नागर ने कहा कि प्रतिभाओं का आगे बढ़ाने हेतु इस प्रकार के आयोजन होना प्रेरणादायक है।
नवरात्रि में गुजरात के अंबाजी से लाएंगे ज्योति
एडवोकेट प्रदीप रावल ने नवरात्रि की शुरुआत में अंबाजी (गुजरात) से ज्योति लाकर मठ मंदिर में अखंड ज्योत जलाये रखने का संकल्प लिया। नागर परिषद अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में किए कार्यों को समाज के समक्ष रखा। इस अवसर पर रतलाम के न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. मिलेश नागर ने ब्रेन हेमरेज, पैरेलिसिस आदि गंभीर बीमारी में गोल्डन पीरियड में उपचार एवं स्वस्थ जीवन के उपाय बताए।
इन्होंने किया अतिथियों का स्वागत
प्रारंभ में अतिथियों ने सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों का स्वागत परिषद सचिव संदीप जोशी, निर्मल व्यास ‘बबलू’, धर्मेन्द्र नागर, हेमंत भट्ट, पवन दवे, जितेन्द्र नागर, रितेश मंडलोई, राकेश नागर, महेश रावल, नवनीत मेहता, अनिल मेहता, गोपाल मेहता, विकास नागर, योगिता दवे, प्रमिला त्रिवेदी, सीमा जोशी, भावना दवे, हर्षा भट्ट, अमिता मेहता, रश्मि नागर, रानू मेहता, दीक्षा व्यास, हेमलता व्यास, अंजू पंड्या, शर्मिला भट्ट, रंजना नागर, कुसुम नागर, पूनम व्यास, अलका मेहता आदि ने मोतियों की माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
65 विद्यार्थियों व अन्य प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर स्नातकोत्तर तक के 65 छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर अतिथियों ने उन्हें सम्मानित किया। माया मेहता, जयेश शुक्ल, श्वेता नागर एवं हर्षित नागर को उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। सेवानिवृत्त हुए राजेन्द्र रावल, शशिकांत नागर, दर्शन मेहता, मनोहर नागर का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। वरिष्ठ पत्रकार ओम त्रिवेदी एवं रामचंद्र रावल ने 11-11 हजार रुपए बच्चों के सम्मान में प्रदान किए। अंत में आभार संदीप जोशी ने व्यक्त किया।