बड़ी कार्रवाई ! न्यू तैयबिया सीनियर सेकंडरी स्कूल के सचिव के विरुद्ध FIR दर्ज, RTE से बचने के लिए दिया था फर्जी मान्यता प्रमाण पत्र

रतलाम के न्यू तैयबिया सीनियर सेकंडरी स्कूल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है। संस्था की ओर से आरटीई से बचने के लिए फर्जीवाड़ा करने पर कार्रवाई की गई है।

बड़ी कार्रवाई ! न्यू तैयबिया सीनियर सेकंडरी स्कूल के सचिव के विरुद्ध FIR दर्ज, RTE से बचने के लिए दिया था फर्जी मान्यता प्रमाण पत्र
न्यू तैयबिया स्कूल जिसके सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला परियोजना समन्यवक (डीपीसी) ने शहर के न्यूज तैयबिया सीनियर सेकंडरी स्कूल के सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है। सचिव द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रवेश देने से बचने लिए फर्जीवाड़ा किया था। सचिव ने फर्जी मान्यता प्रमाण पत्र तो प्रस्तुत किया ही, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक आयोग के आयुक्त के फर्जी हस्ताक्षर वाला प्रमाण पत्र भी दिया था।

जानकारी के अनुसार न्यू तैयबिया स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों को आरटीई अधिनियम 2009 के तहत प्रवेश नहीं देने का मामला सामने आया था। इसके चलते स्कूल की जांच कराई गई थी। स्कूल प्रबंधन को गत 18 अगस्त को कारण बताओ नोटिस भी जारी हुआ था। इसका जवाब संस्था के लेटर हेड पर सचिव के हस्ताक्षर से दिया गया था। साथ में पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग आयुक्त के हस्ताक्षर वाला एक मान्यता पत्र भी प्रस्तुत किया था जिसमें संस्था को आरटीई अधिनियम के बाहर होने की बात कही गई थी।

आयोग ने जारी नहीं किया पत्र

संदेह होने पर प्रशासन द्वारा उक्त पत्र की भी जांच की गई और पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग आयुक्त से मार्गदर्शन चाहा गया। इस पर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक आयोग कार्यालय से बताया गया कि न्यू तैयबिया स्कूल को ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है। आयोग ने फर्जीवाड़े को लेकर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए थे।

डीडीनगर थाने में दर्ज हुई शिकायत

बच्चों को आरटीई अधिनियम के लाभ से वंचित रखने के लिए फर्जीवाड़ा साबित होने पर जिला परियोजना समन्वयक ने न्यू तैयबिया सीनियर सेकंडरी स्कूल के सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई। एफआईआर डीडीनगर थाने में दर्ज करवाई गई है।