गंभीर मुद्दा ! चिकित्सक जानबूझकर गंदी लिखावट में लिख रहे प्रिस्क्रिप्शन, ताकि मेडिकल व्यवसायी समझ ही न सकें
रतलाम में जिला औषधि विक्रेता संघ की बैठक हुई। इसमें दवा व्यवसाइयों ने डॉक्टरों द्वारा गंदी लिखावट में दवाइयां लिखने का मुद्दा उपया। इससे हो रहे नुकसान पर भी चर्चा हुई।
जिला औषधि विक्रेता संघ की कार्यकारिणी सभा में उठा मुददा
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले में कुछ चिकित्सक जानबूझकर गंदी लिखावट में प्रिस्क्रिप्शन लिखते हैं, ताकि सभी मेडिकल व्यवसायी उनके द्वारा लिखी गईं दवाइयां नहीं समझ सकें। हड्डी और चर्म रोग संबंधी चिकित्सक ये काम ज्यादा कर रहे हैं। कुछ ने तो अपने मेडिकल स्टोर भी खोल रखे हैं और दवाओं का स्टॉकिस्ट भी उसे बना रखा है। इससे बाजार में उनकी लिखी दवा नहीं मिलती, मजबूरन लोगों को डॉक्टरों द्वारा निर्धारित दुकान से खरीदना पड़ती है।
यह विषय जिला औषधि विक्रेता संघ की चतुर्थ कार्यकारिणी सभा में उठा। इसमें औषधि विक्रेताओं ने संघ से इस जनहित के मुद्दे पर तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया। कार्यकारिणी सभा का आयोजन जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष जय छजलानी की अध्यक्षता में हुआ। उपाध्यक्ष प्रकाश चैरड़िया (जावरा), सचिव अजय मेहता, सह-सचिव विनय लोढ़ा एवं संगठन सचिव दीपक दोशी मंचासीन रहे। इस मौके पर मध्य प्रदेश केमिस्टस एण्ड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं विशेष आमंत्रित सदस्य चद्रप्रकाश जैन ‘चंदू भैया’ विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समस्याओं और वार्षिक सभा पर हुई चर्चा
सभा में दवा व्यवसायियों की वर्तमान समस्याओं के साथ आगामी दिनों में प्रस्तावित वार्षिक आम सभा से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। समस्याओं का समाधान अध्यक्षीय मार्गदर्शन में सामूहिक सहमति से सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। सभा का संचालन सचिव अजय मेहता ने किया। आभार दीपक दोशी ने माना।
ये मौजूद रहे
सभा में रतलाम के दिनेश बरमेचा, राजेश व्यास, कमलचंद कटकानी, संजय पुगलिया, हर्ष शर्मा, पारस जैन, प्रवीण गुप्ता, उमेश माहेश्वरी, हार्दिक मेहता, महेश अग्रवाल, अरुण त्रिपाठी, पवन मालवी, आलोट के कृष्णकांत गुप्ता, विनोद शर्मा व राजेंद्र राजा, जावरा के सुरेश भावसार व राजेश सेठिया, ताल के कमलेश सितपुरिया, ढोढर के संदीप पोरवाल, सैलाना के संजय तांतेड़, रावटी के सुधीर गांधी, खारवा के सुनील पोरवाल, धराड़ के दिलीप पाटीदार आदि मौजूद रहे।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
