ऋषभ सीड्स एण्ड पेस्टिसाइड्स और वेदान्त एग्रो टेक सहित 6 कीटनाशक विक्रेताओं पर केस दर्ज, इन अनियमितताओं के लिए नाप-तौल विभाग ने की कार्रवाई
नाप-तौल विभाग ने रतलाम और सैलाना तहसील की कीटनाशक व खाद-बीज की दुकानों में दबिश देकर सप्लायर, विक्रेता और निर्माता के विरुद्ध केस दर्ज किए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम शहर और सैलाना की 6 कीटनाशक और खाद-बीज की दुकानों पर अनियमितताएं पाई गई हैं। इसके लिए नाप-तौल विभाग ने दुकान व्यवसायियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। विभाग के निरीक्षक भारत भूषण ने जिले के सभी व्यापारियों और व्यवसायियों को आगाह किया है कि नाप-तौल संबंधी नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर राजेश बाथम एवं मध्य प्रदेश के नापतौल विभाग के नियंत्रक द्वारा किसानों के हितों की रक्षा को लेकर निर्देश दिए गए हैं। इसके पालन में नापतौल निरीक्षक भारत भूषण ने टीम के साथ रतलाम शहर और सैलाना तहसील की खाद-बीज और कीटनाशक विक्रेताओं के यहां दबिश दी। यहां पैकेट बंद वस्तुओं की जांच की गई। इस दौरान दोनों तहसीलों की 6 दुकानों पर अनियमितताएं पाई गईं। कहीं पैकेट पर एमआरपी में कांट-छांट किया जाना पाया गया तो कहीं कंटेंट वैल्यू गड़बड़ मिली। यहां अमानक कीटनाशक भी पाए गए। इसके लिए निरीक्षक भारत भूषण ने सैंपल लेकर संबंधित फर्मों के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम-2009 के तहत केस दर्ज किए। कार्रवाई निर्माता और सप्लायर के विरुद्ध भी की गई है।
यह दी हिदायत
नाप-तौल विभाग के भारत भूषण ने सभी व्यापारियों को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि यदि कहीं से भी नाप-तौल अधिनियम के उल्लंघन को लेकर कोई शिकायत होती है या आकस्मिक जांच में गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया है कि पैकेट बंद बीज, कीटनाशक और कृषि दवाइयां खरीदते समय निर्माता / पैककर्ता का नाम, पूरा पता, वस्तु का नाम, वस्तु की शुद्ध मात्रा, एम.आर.पी. (सभी करों सहीत), यूनिट सेल प्राइज लिखा हुआ जरूर देखे। यह भी देखें कि उपभोक्ता शिकायत करने के लिए व्यक्ति अथवा कार्यालय का नाम, पता, टेलिफोन नंबर, ई-मेल, एमआरपी आदि में कांट-छांट तो नहीं की गई हैं, कहीं उसे स्टीकर की मदद से छिपा या बदल तो नहीं दिया गया है। यदि इनमें से कुछ भी गड़बड़ मिले तो इसकी शिकायत तत्काल नाप-तौल विभाग से कर सकते हैं।
रतलाम में इन फर्मो पर की कार्रवाई
- प्यारेनाथ एग्रो केयर रतलाम
- ऋषभ सीड्स एण्ड पेस्टिसाइड्स रतलाम
- वेदान्त एग्रो टेक रतलाम
सैलाना में इन फर्मो पर की कार्रवाई
- पाटीदार ट्रेडर्स हार्डवेयर एण्ड खाद्य भण्डार सैलाना
- श्री बालाजी कृषि सेवा केन्द्र सैलाना
- ईफ्को ई-बाजार सैलाना