कलेक्टर के आदेश पर जागा प्रशासन ! रतलाम में माहेश्वरी सर्जिकल हाउस से मिला प्रतिबंधित Respifresh TR कफ सिरप, 36 बॉटलें सील

रतलाम में कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शहर के मेडिकल स्टोरों की जांच की। एक स्टोर पर प्रतिबंधात्मक कप सिरप मिला जिसे जांच दल ने सील करवा दिया।

कलेक्टर के आदेश पर जागा प्रशासन ! रतलाम में माहेश्वरी सर्जिकल हाउस से मिला प्रतिबंधित Respifresh TR कफ सिरप, 36 बॉटलें सील
माहेश्वरी सर्जिल हाउस में मिला प्रतिबंधित कफ सिरप।
  • रतलाम में जानलेवा कफ सिरप का मामला

  • कलेक्टर मीशा सिंह के निर्देश पर प्रशासनिक टीम की कार्रवाई

  • माहेश्वरी सर्जिकल हाउस पर मिली प्रतिबंधित दवाई, जिलेभर में जांच तेज

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जानलेवा कफ सिरप रतलाम के मेडिकल स्टोर में भी पाया गया है। यहां जिला प्रशासन द्वारा की गई जांच में शहर के माहेश्वरी सर्जिल हाउस में प्रतिबंधित सिरप की बोतलें मिलीं जिसे सील करवा दिया गया है। इस मेडिकल शॉप से अभी तक कितनी मात्रा में यह कफ सिरप बेचा गया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सक है। प्रशासन द्वारा शहर सहित जिले के अन्य स्थानों पर भी जांच की गई।

जानलेवा कफ सिरप को लेकर खबरें लगभग 10 दिन पूर्व से सुर्खियां बनना शुरू हो गईं थी लेकिन रतलाम का स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद में ही सोया रहा। अन्य प्रदेशों में सामने आया मामला मप्र तक भी पहुंच गया। जैसे यह ही पुष्टि हुई को अमानक और प्रतिबंधित कप सिरप व अन्य दवाइयों की न सिर्फ प्रदेश में सप्लाई हो रही है बल्कि यहां बन भी रही है।

रतलाम में भी ऐसी दवाई के निर्माण की बात भी सामने आई। इसके बाद भी अमले के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। जब इस उदीसीनता की जानकारी नवागत कलेक्टर मीशा सिंह के संज्ञान में आई तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मेडिकल स्टोर्स और अस्पतालों के औषधि भंडार चैक करने का फरमान सुना दिया।

अमानक कफ सिरप की 36 बॉटल सील की

कलेक्टर सिंह के आदेश के परिपालन में ही मंगलवार को एसडीएम आर्ची हरित, सहसीलदार ऋषभ ठाकुर, ड्रग इंस्पेक्टर अजय कुमार मीणा, अजय ठाकुर एवं बलराम चौधरी ने शहर के मेडिकल स्टोर, बाल चिकित्सालय सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों की जांच की। यहां Coldrif cough syrup व Shresan pharma kanchipuram द्वारा निर्मित अन्य दवाइयों, अमानक दवाई Respifresh TR cough syrup व Relife Syrup की उपलब्धता की जांच की। इस दौरान नाहरपुरा स्थित श्री बालाजी इंटरप्राइजेस (माहेश्वरी सर्जिकल हाउस) पर प्रतिबंधित दवाई Coldrif cough syrup के साथ ही श्रेसन फार्मा कांचीपुरम (Shresan pharma kanchipuram) द्वारा निर्मित अन्य दवाईं मिलीं। यहां पता चला कि Respifresh TR cough सिरप की 36 बॉटलें मिलीं। प्रशासन ने सभी को फ्रीज करवा दिया और इनकी खरीदी-बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया। यहां से Respifresh TR का निर्माण करने वाली कंपनी 3 अन्य कफ सिरप के नमूने जांच के लिए लिए।

यहां भी किया निरीक्षण, दवाइयों के सैंपल लिए

शासकीय बाल चिकित्सालय के दवाई स्टोर, दोषी मेडिकल स्टोर, जनसेवा मेडिकल, मणिकमल मेडिकल की भी जांच की गई। रतलाम के बाल चिकित्सालय में यहां अमानक दवाइयां तो नहीं मिली किंतु यहां relife सिरप की निर्माता कंपनी shape pharma द्वारा निर्मित अन्य दवाइयों जरूर यहां पाई गईं। यहां से दल अंकुर हॉस्पिटल में स्थित आदित्य मेडिकल एवं डॉ. नमन जैन शिशु रोग विशेषज्ञ के हॉस्पिटल में स्तित वर्धमान मेडिकल की जांच की।