रतलाम में बनी फिल्म 'मालवा मराठा' में मुख्य भूमिका निभाने वाली रतलाम की अदाकारा सना संजना बनीं टीवी रियलटी शो Love and War की विजेता
रतलाम की एक अदाकारा ने एक टीवी शो में उल्लेखीय प्रदर्शन करते हुए लव एंड वार की विनीता चुना गई हैं। ये विजेता हैं सना संजना जिन्होंने रतलाम में बनी फिल्म मालवा मराठा में मुख्य मूभिका निभाई थी।
बॉलीवुड में फिर चर्चा में आया रतलाम का नाम
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । इन दिनों रतलाम का नाम बॉलीवुड और रियलटी शो में काफी चर्चा में है। कहीं रतलाम की नन्हीं डांसर धूम मचा रही है तो कहीं यहां की अदाकारा। स्थानीय कलाकारों द्वारा सीमित संसाधन में बनी प्रसिद्ध फिल्म ‘मालवा मराठा’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली रतलाम की अदाकारा सना संजना ने हाल ही में टीवी रियलटी शो 'Love and War’ की विजेता बनी हैं। उनके साथ उदयपुर राजस्थान के एक अन्य कलाकार भी संयुक्त विजेता बने हैं।
रतलाम की अदाकारा सना संजना TV reality show 'Love and War' की विजेता चुनी गई हैं। संजना ने मीडिया को बताया कि- प्रसिद्ध टीवी शो "बिग बॉस" की ही तर्ज पर बने शो TV reality show 'Love and War' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह जल्द ही राष्ट्रीय स्तर के म्यूजिक चैनल और OTT प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया जाएगा। इस शो में देशभर से अनेक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और शो के अलग-अलग स्तर पर प्रतिभागी शो से बाहर हो गए। वहीं संजना सबको पीछे छोड़ती हुई शो की बिजेता बन गई।
उल्लेखनीय है कि- सना संजना रतलाम में बनी फिल्म ‘मालवा मराठा’ की मुख्य भूमिका में नज़र आई थीं। उसके बाद से वे कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। संजना ने बताया कि शो को जीतना बेहद मुश्किल था। उन्हें लगातर कड़ी परीक्षाओं से गुज़ारना पड़ा। उन्होंने धैर्य नहीं खोया और लगातार आगे बढ़ती गईं। शो जोड़ीदारों के साथ पूरा हुआ। संजना के साथ उनके जोड़ीदार उदयपुर राजस्थान के राजपूत बहादुर विजेता चुने गए हैं।
बता दें कि- रतलाम के युवा फिल्मकार, गीतकार, संगीतकार एवं कहानीकार हरीश दर्शन शर्मा द्वारा सीमित संसाधनों का उपयोग करते हुए स्थानीय कलाकारों को लेकर मालवा मराठा फिल्म का निर्माण किया था। सना संजना इस फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका में नजर आईं थीं।