ट्रेन में जहरखुरानी ! युवक को जहरीला पदार्थ खिला रुपए और सामान ले उड़े बदमाश, उपचार के बाद समाजसेवी काकानी की मदद से पहुंचा घर

त्योहार पर गुजरात से बिहार जाते समय ट्रेन में जहरखुरानी का शिकार हुए युवक का रतलाम में उपचार कराया गया। समाजसेवी काकानी की मदद से वह सकुशल अपने घर लौट चुका है।

ट्रेन में जहरखुरानी ! युवक को जहरीला पदार्थ खिला रुपए और सामान ले उड़े बदमाश, उपचार के बाद समाजसेवी काकानी की मदद से पहुंचा घर
ट्रेन में जहरखुरानी का शिकार हुए बिहार के युवक के साथ समाजसेवी गोविंद काकानी और उसके परिजन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । त्योहार मनाने के लिए गुजरात से अपने गांव लौट रहे एक युवक को ट्रेन में बदमाशों ने जहरीला पदार्थ खिला कर उसके रुपए और सामान ले उड़े। हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां समाजसेवी गोविंद काकानी ने पीड़ित के परिवार को सकुश उसके घर पहुंचाने में मदद की।

जानकारी के अनुसार अमरजीत कुमार पिता शशि भूषण प्रसाद महंतो (25) निवासी गांव चौरसिया जिला नालंदा बिहार गुजरात में काम करते हैं। वे त्यौहार मनाने के लिए 14 अक्तूबर को ट्रेन से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने उन्हें कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे वे अचेत हो गए। इसके बाद बदमाश उनके सारे रुपए-पैसे और सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। जानकारी मिलने पर रात करीब 10 बजे आरपीएफ ने रतलाम रेलवे स्टेशन पर उतारा और जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।

हालत खराब होने पर आरक्षक ने दी थी काकानी को सूचना

युवक की हालत ज्यादा खराब होने पर अस्पताल स्थित पुलिस चौकी के आरक्षक मुकेश खांगरोट ने समाजसेवी गोविंद काकानी को तत्काल अस्पताल आने का आग्रह किया। काकानी वहां पहुंचे और अपनेपन के साथ ही साथ लाई खाद्य सामग्री भी दी। उपचार शुरू होने पर हालत में सुधार होने पर युवक ने काकानी को अपने परिवार के मोबाइल नंबर बताए। काकानी ने संपर्क साधकर युवक के मामा सुभाष कुमार महंतो निवासी वडोदरा को तत्काल रतलाम आने के लिए कहा। बिहार में अमरजीत के पिता शशिभूषण प्रसाद को भी घटना बताई।

सकुशल गांव पहुंचने पर फोन पर दिया धन्यवाद

परिवार को रतलाम पहुंचने में करीब दो दिन लगे। परिजन रतलाम पहुंचे तब तक युवक की हालत में काफी सुधार हो चुका था। वार्ड के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और वार्डबाय आदि ने अच्छे से सेवा सुश्रुषा की। परिजन युवक को लेकर बिहार पहुंचे जहां से उसके पिता ने मोबाइल पोन पर काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी, आरपीएफ, जिला पुलिस, अस्पताल प्रशासन और हनुमान मंदिर के पुजारी पं. बैरागी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

सावधान रहने का किया आह्वान

समाजसेवी काकानी ने लोगों को आगाह किया है कि सफर के दौरान या कहीं भी किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दी गई वस्तु न खाएं। यह जान-माल के लिए हानिकारक हो सकता है। काकानी रेल प्रशासन और आरपीएफ से ट्रेनों में त्यौहारों के दौरान जहर खुरानी सहित अन्य घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के ज्यादा प्रबंध करने की बात कही है।