Cheated by Fake Marriage : लुटेरी दुल्हन गिरोह ने आलोट के युवक से ठगे डेढ़ लाख रुपए, 2 आरोपी गिरफ्तार, नकली दुल्हन सहित 3 फरार

Cheated by Fake Marriage : पुलिस ने नकली शादी कराकर डेढ़ लाख की ठगी करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया। तीन की तलाश की जा रही है।

Cheated by Fake Marriage : लुटेरी दुल्हन गिरोह ने आलोट के युवक से ठगे डेढ़ लाख रुपए, 2 आरोपी गिरफ्तार, नकली दुल्हन सहित 3 फरार

जिले के आलोट का मामला, एसपी से शिकायत के बाद दर्ज हुआ प्रकरण और हुई गिरफ्तारी

रतलाम / आलोट @ एसीएन टाइम्सलुटेरी दुल्हन गिरोह ने जिले के आलोट में एक युवक को डढ़ लाख रुपए की चपत (Cheated by Fake Marriage) लगा दी। पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरी दुल्हन सहित गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है।

पुलिस के अनुसार कालूसिंह पिता प्यारजी डांगी (30) निवासी ग्राम आबूपुरा थाना ताल ने एसपी गौरव तिवारी के शिकायत की थी। बताया था कि कालूसिंह निवासी ग्राम ससुनेर हालमुकाम ग्राम धनगांव जिला खंडवा उसका परिचित है। उसके माध्यम से उसकी पहचान आरोपी पवन पिता हुकुमसिंह निवासी सिरपुर तहसील खालवा जिला खंडवा से हुई थी। कालूसिंह की पत्नी का निधन हो चुका है। इससे उसने पवन से किसी लड़की से शादी कराने के लिए कहा था।

शिकायतकर्ता ने बताया था कि पवन ने कहा था कि उसके परिवार में एक युवती है। वह उससे शादी करवा सकता है लेकिन इसके लिए 10 हजार रुपए भेजने होंगे। कालूसंह ने 25 अगस्त 2021 को पवन के बैंक खाते में 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। पवन 27 अगस्त को बबीता उर्फ संध्या पिता छोटेलाल ठाकुर निवासी ग्राम दामजीपुरा जिला बैतूल को अपना रिश्तेदार बता कर लाया। भूरा उर्फ मुकेश, दुर्गाबाई उर्फ कालीबाई व जसवंतसिंह निवासी ग्राम रजूर भी साथ थे। सभी आलोट के अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे।

अनादिकल्पेश्वर मंदिर में माला माला व मंलगसूत्र पहनाकर की फर्जी शादी

मंदिर पहुंचकर पवन ने कालू को फोन किया और डेढ़ लाख रुपए लेकर आने के लिए कहा। बताया कि दुल्हन और रिश्तेदार आ गए हैं। शादी आज ही करना है। इससे कालू साथी मोहनलाल, गोपालसिंह व जीतू को लेकर मंदिर पहुंच गया। उसने 250 ग्राम वजनी चांदी की पायजब दुल्हन को दी। पवन और उसके साथियों ने बबीता उर्फ संध्या से एक-दूसरे को वरमाला और मंलगसूत्र पहनाकर शादी की रस्म अदा की। शादी के बाद कालू ने पवन व उसके साथियों को डेढ़ लाख रुपए (Cheated by Fake Marriage) दिए। इसके 15 दिन बाद ही

बनाया बीमारी का बहाना और मां के पास सोने लगी, 15 दिन बाद हो रफूचक्कर

शादी के बाद कालूसिंह संध्या को लेकर अपने घर पहुंचा। शाम को बबीता ने बीमारी का बहाना बनाया और जमीन पर लोट लगाने लगी। इसके बाद उसने बीमारी का हवाला देकर मां कर सोने लगी। करीब 15 दिन बाद 12 सितंबर को पवन और उसके साथी आलोट आ गए। पवन ने कालूसिंह को फोनकर आलोट के शंकर मंदिर बुलाया। कहा कि अभिषेक करने से बबीता की तबीयत ठीक हो जाएगी। कालूसिंह बबीता को लेकर मंदिर पहुंचा। पवन व उसके साथियों ने उसे बाजार से अभिषेक की सामग्री खरीदने लाने भेज दिया। उसके जाते ही लुटेरी दुल्हन गिरोह वहां से रफूचक्कर (Cheated by Fake Marriage) हो गया।

यह भी देखें.... Neer-ka-Teer : ‘रसूख’ की प्रॉपर्टी पर आई ‘आंच’ तो शुरू हो गई लामबंदी, जिम्मेदार भी कहने लगे- अवैध को (अ)वैध होने दो, ये सब तो ‘दूध के धुलें हैं’, इनका कोई नुकसान न हो

कालूसिंह ने पवन को कॉल किया लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। बात होने पर पवन ने बबिता को जल्द ही उसके घर छोड़ने का आश्वासन दिया और बाद में भेजने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद कालूसिंह ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने पांचों आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर तलाश की। भूरा उर्फ मुकेश व दुर्गाबाई को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को 14 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश हुए। पुलिस नकली दुल्हन सहित तीन आरोपियों की तलाश जारी है।