BSF Recruitment 2021: सीमा सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल और एएसआई समेत तमाम पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें डिटेल
BSF Jobs 2021: सीमा सुरक्षा बल (BSF) की तरफ से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बीएसएफ ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI), हेड कॉन्स्टेबल (HC) और कॉन्स्टेबल (Constable) के 72 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए पिछले दिनों आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 29 दिसंबर है. ऐसे में योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दें. इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन भर्ती परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. भर्ती की जरूरी तारीखें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 15 नवंबर 2021 आवेदन की अंतिम तारीख- 29 दिसंबर 2021 आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 29 दिसंबर 2021 भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं जरूरी योग्यता और उम्र सीमा ग्रुप सी के इन पदों पर आवेदन करने वाले युवा 10वीं पास होने चाहिए. इसके अलावा उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी. MP HC Recruitment 2021: एमपी हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट समेत हजारों पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है. ऐसे करें आवेदन इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को बीएसएफ की ऑफिशियल रिक्रूटमेंट वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. यह भी पढ़ेंः UKPSC Recruitment 2021: उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

BSF Jobs 2021: सीमा सुरक्षा बल (BSF) की तरफ से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बीएसएफ ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI), हेड कॉन्स्टेबल (HC) और कॉन्स्टेबल (Constable) के 72 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए पिछले दिनों आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 29 दिसंबर है. ऐसे में योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दें. इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन भर्ती परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती की जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 15 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 29 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 29 दिसंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
ग्रुप सी के इन पदों पर आवेदन करने वाले युवा 10वीं पास होने चाहिए. इसके अलावा उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को बीएसएफ की ऑफिशियल रिक्रूटमेंट वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः UKPSC Recruitment 2021: उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन