आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की बैठक आज, OPS और ई-अटेंडेंस सहित विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

पुरानी पेंशन योजना सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की बैठक 28 सिंतबर को आहूत की गई है।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की बैठक आज, OPS और ई-अटेंडेंस सहित विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मप्र की रतलाम जिला इकाई की बैठक 28 सितंबर 2025 को होगी। बैठक सुबह 11 बजे स्थानीय विवेक हायर सेकंडरी स्कूल दिलीप नगर में होगी। इसमें पुरानी पेंशन योजना (OPS) और ई-अटेंडेंस सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।

बैठक में संभागीय अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला मार्गदर्शन के लिए विशेष रूप से उपस्थित होंगे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गोंड़ करेंगे। अध्यक्ष गोंड़ ने बताया कि संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल के निर्देशन एवं प्रांतीय आवाह्न पर जिला स्तरीय बैठकों का आयोजन प्रत्येक जिले में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में रतलाम जिला इकाई की बैठक रविवार को आहूत की गई है। सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से इसमें उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है।

बैठक का मुख्य एजेंडा एवं बिंदु

  • अक्टूबर में भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आतिथ्य में 'अध्यापक महासम्मेलन' प्रस्तावित है। इसे सफल बनाने को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी।
  • 9 नवंबर 2025 को पुरानी पेंशन को लेकर दिल्ली जाना भी प्रस्तावित है। बैठक में इसे लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
  • ई-अटेंडस को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इसका एप डाउनोलड करने के दौरान प्रदेश में कई शिक्षकों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। इसकी अन्य तकनीकी विसंगतियां भी है। इससे शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं। बैठक में इस विषय पर भी चर्चा होगा।