आलोट पुलिस को सफलता ! चांदी चोरी की 16 माह पुरानी वारदात का एक और आरोपी गिरफ्तार, तीन अब भी फरार
रतलाम जिले की आलोट पुलिस ने चांदी की चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी अभी फरार है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले की आलोट पुलिस ने 16 महीने पहले हुई चांदी के आभूषण की चोरी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अभी भी तीन आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। एक नाबालिग आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका है।
जानकारी के अनुसार 07 मई 2024 को बसंत सिंह निवासी ग्राम डाबड़िया ने आलोट थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि वह अपनी मोटरसाइकिल संजय चौक आलोट पर खड़ी कर खरीददारी कर रहा था। मोटरसाइकिल की डिक्की में चांदी की दो बट्टियां (प्रत्येक का वजन लगभग 600-600 ग्राम) एवं चांदी के दो कड़े रखे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाश डिक्की से चांदी की बट्टियां और कड़े चुरा ले गए। मामले में थाने पर अपराध क्र. 250/2024 धारा 379 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।
100 सीसीटीवी फुटेज में हुई थी संदिग्धों की पहचान
एसपी अमित कुमार के निर्देशन में पुलिस की एक टीम गठित की गई। इस टीम ने वारदात वाली जगह सहित विभिन्न स्थानों के करीब 100 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। इसमें पुलिस को चार संदिग्धों की पहचान हुई थी जिसमें से एक नाबालिग किशोर को पुलिस ने काफी पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उससे हुई पूछताछ में वारदात को लेकर कुछ खुलासे हुए थे और यह एक गैंग द्वारा अंजाम दिए जाने की जानकारी सामने आई थी।
राजगढ़ जिले के सांसी गांव से हुआ गिरफ्तार
इसके बाद से ही पुलिस मामले में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। 11 सितंबर को पुलिस को एक और आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। ग्राम कडिया सांसी, थाना बोडा, जिला राजगढ़ (म.प्र.) से गिरफ्तार आरोपी राजेश उर्फ दीपक पिता चन्दूलाल सांसी (38) है। पूछताछ में उसने चोरी का माल छिपाए जाने की जानकारी दी जिसके आधार पर पुलिस ने चांदी की दो बट्टियां एवं पैर के दो कड़े बरामद किए। वारदात में शामिल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है।
ये अभी फरार हैं
- शमशेर पिता सुमेर सिसौदिया, निवासी ग्राम कडिया
- निकिल पिता राजू सांसी, निवासी ग्राम पंचगांव जिला धौलपुर (राजस्थान)
- मंजूबाई पत्नी राजेश सांसी, निवासी ग्राम कडिया।