सफलता की नई उड़ान ! अभ्यास के विद्यार्थियों ने फिर रचा इतिहास, सेकंड राउंड काउंसलिंग में 20 से अधिक का चयन

रतलाम के अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के छात्रों ने दूसरी बार चमक बिखेरी। काउंसलिंग के दूसरे राउंड में 20+ छात्रों का चयन हुआ। विद्यार्थियों ने इंदौर, भोपाल, विदिशा, जबलपुर, देवास, खंडवा और सागर के मेडिकल कॉलेजों में जगह बनाई।

सफलता की नई उड़ान ! अभ्यास के विद्यार्थियों ने फिर रचा इतिहास, सेकंड राउंड काउंसलिंग में 20 से अधिक का चयन
एमबीबीएस की द्वितीय काउंसलिंग में चयनित विद्यार्थियों के साथ अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के संचालक एवं शिक्षक।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शास्त्री नगर में संचालित अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी सफलता का परचम लहराया है। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत ने बताया कि मध्य प्रदेश के MBBS के प्रथम राउंड की काउंसलिंग में 30 विद्यार्थियों ने MBBS की सीट प्राप्त की थी। 22 सितंबर को घोषित हुई द्वितीय राउंड की काउंसलिंग में अभ्यास के 20 से अधिक विद्यार्थियों का चयन हुआ है। सभी चयनित विद्यार्थियों को डॉ. कुमावत सहित इंस्टिट्यूट के सभी शिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

द्वितीय राउंड में चयनित विद्यार्थी

  1. तनुश्री पिता श्यामलाल पाटीदार, गांव नवेली, जिला रतलाम - इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, इंदौर
  2. रचना पिता रमेश खराड़ी, सैलाना – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, विदिशा
  3. विवेक मीना पिता हरि प्रसाद जी (रतलाम) – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, खंडवा
  4. सुमित पिता ईश्वरलाल मेहता, गाँव सिमलावदा, जिला रतलाम – अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास
  5. आयुषी पिता मुकेश खंगुड़ा, सैलाना – मानसरोवर मेडिकल कॉलेज, सीहोर
  6. भव्य पिता नितिन जैन, मंदसौर – एलएन सिटी मेडिकल कॉलेज, इंदौर
  7. दक्ष पिता राजेश कुमावत, नामली – एलएन सिटी मेडिकल कॉलेज, इंदौर
  8. मीनाक्षी पिता भगवतीलाल पाटीदार, बोदीना, जिला रतलाम – एलएन सिटी मेडिकल कॉलेज, इंदौर
  9. प्रदीप पिता विनोद भाभर, पलास, जिला रतलाम – RKDF मेडिकल कॉलेज, भोपाल
  10. पल्लवी पिता अशोक पाटीदार, जावरा – अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास
  11. ललिता पिता रतनलाल मईड़ा, मेघनगर – एलएन सिटी मेडिकल कॉलेज, इंदौर
  12. दिव्या पिता कैलाश जाट, पिपलौदा – एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज, इंदौर
  13. शषिभ पिता भरतलाल खराड़ी, रतलाम – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सागर
  14. रंजन पिता बाबू निनामा, पेटलावद – मानसरोवर मेडिकल कॉलेज, सीहोर
  15. अर्पिता पिता मांगीलाल निनामा, सैलाना – मानसरोवर मेडिकल कॉलेज, सीहोर
  16. मनीष पिता मुंशी डामोर, राणापुर – सुखसागर मेडिकल कॉलेज, जबलपुर
  17. अंतिमबाला पिता कमलसिंह सिंघाड़, रतलाम – अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास
  18. महेश पिता राकेश भूरिया, मेघनगर – मानसरोवर मेडिकल कॉलेज, सीहोर
  19. संतोषी पिता रूसमल देवड़ा, थांदला – एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज, इंदौर
  20. रोशनी पिता मुकेश राठौर, थांदला – एलएन मेडिकल कॉलेज, भोपाल

यह भी देखें... सपनों को मिली उड़ान ! रतलाम के अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने NEET-2025 में किया कमाल, सफलता के हर पड़ाव पर अभ्यास बना साथी