गजब है ! चरित्र पर शंका करने और रोक-टोक से नाराज पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर धारदार चीज से किया हमला, पति ने दर्ज कराई FIR, पत्नी बोली- गला दबा रहा था पति

शहर के माणक चौक पुलिस थाने में एक महिला के विरुद्ध पति के प्राइवेट पार्ट पर हमले का प्रकरण दर्ज किया गया है। महिला ने भी पति और सास-ससुर व जेठ के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कराया है।

गजब है ! चरित्र पर शंका करने और रोक-टोक से नाराज पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर धारदार चीज से किया हमला, पति ने दर्ज कराई FIR, पत्नी बोली- गला दबा रहा था पति
रतलाम में रोक-टोक से नाराज एक महिला ने पति के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के त्रिवेणी रोड क्षेत्र में एक महिला द्वारा पति के प्राइवेट पार्ट पर धारदार वस्तु से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल व्यक्ति को परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पति की शिकायत पर पत्नी के विरुद्ध तो पत्नी की शिकायत पर पति, सास-ससुर और जेठ के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

मामला रतलाम शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र का है। थाने पर एक व्यक्ति की रिपोर्ट पर उसकी पत्नी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 324 में केस दर्ज किया है। पति का कहना है कि शुक्रवार तड़के पत्नी के साथ यौन संबंध बनाने की इच्छा हुई। इससे उसने सुबह 4.10 बजे पत्नी को उठाया तो वह भड़क गई और गाली-गलौच करने लगी। उसने दोबारा प्रयास किया तो उसकी पत्नी ने धारदार वस्तु से उसके प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया। नतीजतन प्राइवेट पार्ट की नस कट गई। गंभीर घायल व्यक्ति ने पास ही में रहने वाले माता-पिता को घटना की जानकारी दी तो वे उस लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया।

पत्नि के चरित्र पर शक

घायल व्यक्ति के अनुसार उसकी पत्नी का चरित्र सही नहीं है। वह हमेशा अनजान व्यक्ति से बात करती रहती है। ऐसा करने से मना करने पर विवाद करती है। बीती रात भी वह काफी देर से आई थी। इसके बाद फिर किसी अनजान व्यक्ति से बात करने लगी।

पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप

मामले में महिला ने पते के प्राइवेट पार्ट पर हमले की बात से इनकार किया है। उसका कहना है कि उसका पति बेवजह रोका-टोकी करता है। वह और ससुराल वाले मारपीट करते हैं। बीती रात वह जब सो रही थी तो पति ने उसका गला दबाने का प्रयास किया। इसी दौरान कांच लगने से उसका प्राइवेट पार्ट जख्मी हो गया। महिला ने पति, सास-ससुर और जेठ के विरुद्ध मारपीट करने और घर से निकालने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने चारों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

2020 में हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार दोनों की शादी 2020 में हुई थी। परिजन व्यक्ति के लिए एक दलाल के माध्यम से रुपए देकर दूल्हन लाए थे। शादी के बाद दो साल तक तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन उसके बाद दंपति में कलह बढ़ने लगी। बीते दो साल से दोनों के बीच लगातार विवाद हो रहे हैं।