वोकल फॉर लोकल : ‘एक स्‍टेशन एक प्रोडक्‍ट’ के तहत उज्‍जैन रेलवे स्‍टेशन पर भेरूगढ़ प्रिंट वाले कपड़ों की लगी स्‍टॉल, महिला स्व-सहायता 15 अप्रैल तक करेगी संचालन 

रतलाम रेल मंडल ने भी वोकल फॉर लोकल की अवधारणा को आगे बढ़ाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। महिला स्व सहायता समूह द्वारा उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक हैंडीक्राफ्ट स्टॉल व प्रदर्शनी लगाई गई है। यह काफी पसंद की जा रही है।

वोकल फॉर लोकल : ‘एक स्‍टेशन एक प्रोडक्‍ट’ के तहत उज्‍जैन रेलवे स्‍टेशन पर भेरूगढ़ प्रिंट वाले कपड़ों की लगी स्‍टॉल, महिला स्व-सहायता 15 अप्रैल तक करेगी संचालन 
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर स्थापित भेरूगढ़ प्रिंट वाले कपड़ों की स्टॉल।

एसीएन टाइम्स @ उज्जैन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल की अवधारणा पर रतलाम रेल मंडल भी अमल कर रहा है। मंडल रेल प्रशासन ने स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने हेतु उज्‍जैन रेलवे स्‍टेशन पर भेरूगढ़ प्रिंट से सुसज्जित कपड़ों की स्‍टॉल लगाई है। इसका संचालन 15 अप्रैल तक महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जाएगा।

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया स्थानीय उत्पादों को देशभर में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से ‘वन स्टेशन - वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत रतलाम रेल मंडल के उज्‍जैन रेलवे स्टेशन पर भेरूगढ़ क्राफ्ट द्वारा कपड़ों की स्‍टॉल शुरू की गई है। स्‍टॉल का संचालन स्‍वास्तिक हैंडीक्राफ्ट वेलफेयर एसोसिएशन (महिला स्‍व-सहायता ग्रुप) द्वारा किया जा रहा है। इस स्‍टॉल पर भेरूगढ़ प्रिंट वाली बेडशीड, थैलियां, महिलाओं की ड्रेस, शॉल इत्यादि वस्तुओं की प्रदर्शनी व बिक्री की जा रही है। यह यात्रियों में विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वर्तमान में उज्‍जैन स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म क्रमांक 01 पर स्‍टॉल संचालित है। यह 15 अप्रैल तक रहेगी।