मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वैष्णोदेवी के लिए रतलाम से श्रद्धालुओं को लेकर आज रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों का होगा सम्मान
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा। श्री माता वैष्णोदेवी के लिए रतलाम से जाएगी विशेष ट्रेन। 2005 में शुरू हुई तीर्थ दर्शन यात्रा में अब तक 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालु हो चुके लाभान्वित।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 23 अप्रैल को वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस तीर्थ पर ले जाने वाली स्पेश ट्रेन रतलाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 से रवाना होगी। भाजपा द्वारा तीर्थ यात्रा पर जा रहे रतलाम जिले के सभी 364 यात्रियों को दोपहर 3 बजे समारोह पूर्वक सम्मान कर विदाई दी जाएगी। समारोह में शहर विधायक चेतन्य काश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम प्रभारी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत तथा संयोजक हेमंत राहोरी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत देश में वर्ष 2005 में पहली बार मध्यप्रदेश से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा की गई थी। इस योजना में जिले से अब तक 72 यात्राएं निकल चुकी हैं। शनिवार को 73वीं यात्रा वैष्णोदेवी तीर्थ के लिए जाएगी। इस योजना में अब तक 8 लाख से अधिक तीर्थ यात्री लाभान्वित हुए हैं। कोरोना काल के बाद तीर्थ दर्शन योजना के तहत यात्राओं का आयोजन पुनः आरंभ किया जा रहा है, जिससे इस योजना का लाभ कई तीर्थ यात्री ले सकेंगे।