स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला 23 एवं 24 जनवरी को, आयोजन समिति ने लिया यह महत्वपूर्ण निर्णय

रतलाम में स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाना है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। आयोजन समिति के सदस्य घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र दे रहे हैं।

स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला 23 एवं 24 जनवरी को, आयोजन समिति ने लिया यह महत्वपूर्ण निर्णय
स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला के आयोजन को लेकर चर्चा करते आयोजन समिति सदस्य।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । दो दिवसीय स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें युवा और संविधान केंद्रित विषयों पर वक्ता व्याख्यान देंगे। इसे लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई जिसमें व्याख्यानमाला में आमंत्रित करने के लिए लोगों के घर जाकर आमंत्रण पत्र देने का निर्णय लिया गया।

समिति की बैठक राजस्व कॉलोनी में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष विंपी छाबड़ा ने की इसमें समिति ने 23 और 24 जनवरी को लायंस हॉल राजस्व कॉलोनी में व्याख्यानमाला आयोजित करने का निर्णय लिया। हर श्रेणी से प्रबुद्ध नागरिकों को इसमें आमंत्रित करने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई गई। इस हेतु डॉक्टर, सीए, व्यापारी, अधिवक्ता, सेवानिवृत्त कर्मचारी, शिक्षक, पत्रकार, प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता,युवा नेतृत्व वाले सामाजिक संगठन आदि की अलग-अलग श्रेणियां बनाकर इनसे संपर्क और निमंत्रण की जवाबदारी समिति के सदस्यों में बांटी गई हैं।

इस व्याख्यानमाला में युवा केंद्रित और संविधान केंद्रित विषय होने के कारण युवा वर्ग, अधिवक्ता वर्ग, महिलाओं की भी सहभागिता हो, इस हेतु विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक को विभाग प्रचारक विजेंद्र गोठी ने संबोधित किया। सचिव डॉ. हितेश पाठक ने आमंत्रण-पत्र का प्रारूप समस्त सदस्यों के सामने रखा। समिति सदस्य अनुज छाजेड़, अनुराग लोखंडे, नितिन फलोदिया, सुनील दुबे, सुनीता छाजेड, वैदेही कोठारी, आशा दुबे, प्रवीण रामावत, एडवोकेट सुरेश वर्मा, पंकज भाटी आदि उपस्थित रहे।