Rishabh Pant Accident : क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज बेंज डिवाइडर से टकराकर उछली और लग गई आग, कार का शीशा तोड़कर निकले बाहर, गंभीर घायल

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार रुड़की के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे पंत गंभीर घायल हो गए। उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Rishabh Pant Accident : क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज बेंज डिवाइडर से टकराकर उछली और लग गई आग, कार का शीशा तोड़कर निकले बाहर, गंभीर घायल
ऋषभ पंत एवं दुर्घटनाग्रस्त कार।

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की मर्सिडीज बेंज कार शुक्रवार सुबह रुड़की के पास नारसन में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एनएच 58 पर हवा की रफ्तार से दौड़ रही कार डिवाइडर से टकराकर उछली और 100 मीटर तक घिसटती हुई दूसरी तरफ लगी रेलिंग से टकरा गई। हादसे के बाद कार में आग भभक गई। इस बीच क्रिकेटर पंत कार का शीशा तोड़कर बाहर निकले। गंभीर घायल ऋषण को रुड़की के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की वजह कार ड्राइव करने के दौरान क्रिकेटर को झपकी आना बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार देर रात करीब सवा दो बजे अपनी कार मर्सिडीज बेंज से दिल्ली से रुड़की के लिए रवाना हुए थे। पंत कार खुद ही चला रहे थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे रुड़की से कुछ पहले नरसन पुलिस चौकी के पास उनकी तेज रफ्तार कार हाइवे के डिवाइडर से जा टकराई। कार डिवाइडर की रेलिंग के आठ पिलर और स्ट्रीट लाइट के एक पोल को तोड़ते हुए पलट गई और उछलकर दूसरी तरफ हाईवे पर जा गिरी। घसिटने के कारण कार में आग लग गई। ऋषभ पंत कार के अंदर टकराए। एयरबैग खुलने के कारण से वो कार पलटने के बाद भी सुरक्षित रहे। कार का विंड स्क्रीन टूट गया था जहां से ऋषभ पंत ने बचने का रास्ता बना लिया। वे हिम्मत कर से से बाहर निकले।

इसी दौरान वहां हरियाणा राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और एक कार रुकी। कार सवार औयर बस चालक सुशील कुमार और परिचालक परमजीत दुर्घटनाग्रस्त कार की ओर भागे। पास में ही घायल ऋषण शॉल ओढ़कर बैठे थे। लोगों ने ऋषभ को सुरक्षित स्थान पहुंचाया और एम्बुलेंस और दमकल को सूचना दी। तब तक उन्हें यह नहीं पता था कि दुर्घटनाग्रस्त कार ऋषभ की है। ऋषभ ने वहां मौजूद लोगों को अपना परिचय दिया और मां से बात कराने का अनुरोध किया। लगभग पांच मिनट बाद पुलिस, एंबुलेंस और दमकल वहां पहुंच गई। हालांकि दमकल के वहां पहंचने तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

सीट बेल्ट नहीं लगा रखा था

हरिद्वार के एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के अनुसार क्रिकेटर ऋषभ मां से मिलने रात को अकेले ही दिल्ली से रुड़की के लिए निकल गए थे। पंत ने उन्हें बताया कि झपकी आने के कारण वे कार पर से नियंत्रण खो बैठे और हादसा हो गया। ऋषभ ने यह भी बताया कि सीट बेल्ट नहीं लगा रखा था। कार डिवाइडर से टकराने के बाद एयरबैग खुल गए थे। हाईवे पर जहां ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, वहां कोहरा नहीं था।

आइसीयू में चल रहा इलाज

ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया है। उनके माथे पर दो कट लगे हैं। इसके अलावा दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है। उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। रगड़ लगने से पीठ पर भी काफी चोट है। हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्लास्टिक सर्जन व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों उनका उपचार कर रहे हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशीष याग्निक के अनुसार ऋषभ की हालत स्थिर है। उनकी जांघ, ब्रेन व स्पाइन की एमआरआइ की गई है।

सीएम धामी ने दिए उपचार के निर्देश

एंबुलेंस से गंभीर घायल ऋषभ पंत को रुड़की के अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऋषभ के माथे और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। उनका पैर भी फ्रैक्चर हो गया है। डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ के उपचार की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।