सेवा को साधुवाद ! वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. तरुणेंद्र मिश्र का DM कॉर्डियोलॉजी के लिए हुआ चयन, आरोग्यम हॉस्पिटल परिवार ने दी शुभकामनाएं
रतलाम के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. तरुणेंद्र मिश्र का चयन डीएम कॉर्डियोलॉजी की पढ़ाई के लिए हुआ। इसके लि उन्हें शुभकामनाएं दी गईं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एमडी डॉ. तरुणेंद्र मिश्र का चयन डीएम कॉर्डियोलॉजी के लिए हुआ है। वे महाराष्ट्र में विशेष अध्ययन करेंगे। इसके आरोग्यम हॉस्पिटल परिवार द्वारा समारोह आयोजित कर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर डॉ. मिश्र ने केक भी काटा।
शुभकामना समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, आरोग्यम हॉस्पिटल के राजेश मूणत, गौरव मूणत, मोहित मूणत सहित चिकित्सक, पत्रकार सहित अन्य गणमान्य नागरिक और हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहा। आरोग्यम हॉस्पिटल की ओर से डॉ. मिश्र को उनकी असाधारण सेवाओं के लिए साधुवाद दिया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष उपाध्याय ने कहा कि अपनी विशेषज्ञता, समर्पण और विनम्रता से रतलाम के चिकित्सा जगत में डॉ. मिश्र ने अल्प समय में ही बड़ा मुकाम प्राप्त किया है।
खलेगी अनुपस्थिति
आरोग्यम हॉस्पिटल के गौरव मूणत ने कहा कि डॉ. मिश्र अब डीएम कॉर्डियोलॉजी की पढ़ाई के लिए 3 वर्षों के सफर पर जा रहे हैं। यह खबर आरोग्यम हॉस्पिटल के लिए गर्व के साथ मन को थोड़ा दुख पहुंचाने वाली भी है। ऐसा इसलिए उनके मरीज और हम सभी को उनकी अनुपस्थिति बहुत खलेगी। हमें पूर्ण विश्वास है कि डीएम कॉर्डियोलॉजी में उनकी विशेषज्ञता भविष्य में रतलाम के असंख्य मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। कॉर्डियोलॉजी के क्षेत्र में रतलाम नई ऊँचाइयों को छूएगा।
ये भी उपस्थित रहे
उपस्थितजन और अस्पताल स्टाफ ने डॉ. मिश्र को नए अध्याय के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में पत्रकार आरिफ कुरैशी एवं सौरभ कोठारी भी उपस्थित रहे।