ऐसे कैसे बनेगा रतलाम नंबर - 1 : बाजार में गंदगी देख आयुक्त ने लगाई फटकार, 2 जोन प्रभारियों का 7 दिन का वेतन काटा, 1 दुकान सील, ये निर्देश भी दिए...
रतलाम को स्वच्छता के मामले में अच्छी रैंक दिलवाने की कवायद के चलते नगर निगम आयुक्त द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। गुरुवार को निरीक्षण के दौरान बाजारों में गंदगी के ढेर मिलने पर उन्होंने दो झोन प्रभारियों के विरुद्ध कार्रवाई की और 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इस दौरान एक किराना दुकान भी सील की गई।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्वच्छता सर्वे में श्रेष्ठ रैंक प्राप्त करने के लिए नगर निगम के प्रयास जारी है लेकिन लोग गंदगी फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को सुबह निरीक्षण के दौरान कई इलाकों में गंदगी के ढेर मिलने पर आयुक्त सोमनाथ झारिया ने शहर के दो जोन प्रभारियों का सात-सात दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। उन्होंने गंदगी फैलाने के लिए जिम्मेदार एक दुकान भी सील करवा दी।
रतलाम विगत कई वर्षों से स्वच्छता सर्वे में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है। इसके तहत नगर निगम द्वारा कई कदम उठाए गए हैं। इसकी मॉनिटरिंग खुद नगर निगम प्रशासक एवं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और सोमनाथ झारिया कर रहे हैं। गंदगी फैलाने वालों और सफाई नहीं करने वाले अमले पर सख्ती भी बरती जा रही है बावजूद लोग सफाई के बाद भी गंदगी फैला रहे हैं।
निगम आयुक्त झारिया ने गुरुवार सुबह शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर सफाई का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें चौमुखीपुल, रानी जी का मंदिर, धानमंडी, गणेश देवरी, माणक चौक, अमृतसागर क्षेत्र, त्रिवेणी क्षेत्र आदि में काफी गंदगी देखने को मिली। शहर के प्रमुख बाजारों में भी गंदगी के ढेर दिखाई दिए। यह आयुक्त झारिया को नागवार गुजरा। उन्होंने इसके लिए जोन क्रमांक 4 के प्रभारी विनय सिंह चौहान और जोन क्रमांक 3 के प्रभारी ए. पी. सिंह को जिम्मेदार मानते हुए दोनों का सात-सात दिन का वेतन काटने के आदेश उपायुक्त को दिए। लापरवाह सफाई मित्रों पर भी कार्रवाई के लिए कहा।
दो दिन के लिए सील कर दी दुकान
धानमंडी, नीमचौक व आसपास के क्षेत्रों में भी आयुक्त को गंदगी मिली। नीमचौक स्थित छाजेड़ किराना स्टोर को आयुक्त ने दो दिन के लिए सील करवा दिया। यह कार्रवाई दुकान के बाहर और नाली में कचरे का ढेर होने के कारण की गई। निगम अमले ने दुकान संचालक को सख्त हिदायत दी गई है कि अभी सिर्फ दो दिन के लिए ही दुकान सील की गई है अगर भविष्य में पुनः गंदगी फैलाने के दोषी पाए गए तो इससे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लापरवाह और गैरजिम्मेदार लोगों को मिलेगी ऐसी ही सजा- आयुक्त
आयुक्त सोमनाथ झारिया ने एसीएन टाइम्स को बताया कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर स्वच्छता अभियान को सघनता से चलाया जा रहा है। लोगों को गंदगी नहीं फैलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। शहर में दिन के अलावा रात में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। कई लोग सफाई होने के बाद भी सड़क के दोनों किनारों पर और बीच में कचरा डाल रहे हैं। कई इलाकों में सफाई व्यवस्था में सफाई में लगे अमले की लापरवाही देखने को मिली। इसके चलते ही जोन क्रमांक 3 व 4 के प्रभारियों का 7 दिन का वेतन काया जा रहा है।
आयुक्त ने बताया जिस भी जोन रोज पांच ट्रिप कचरा संग्रह नहीं किया जाएगा उस वार्ड के जोन प्रभारी और दरोगा का वेतन गुरुवार से काटा जाएगा। ट्रिप नहीं लगाने वाले ऐसे वाहन चालकों और उनके कचरा संग्रहण वाहन के सहयोगियों को सेवा से बर्खात्स भी किया जाएगा। आयुक्त झारिया के अऩुसार गंदगी फैलाने वालों और स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने वालों को ऐसी ही सजा मिलेगी।
... तो अप्रैल से रुक जाएगा सभी विभाग प्रमुखों और स्टाफ का वेतन
आयुक्त झारिया के अनुसार संपत्ति कर, जल कर, दुकानों और गुमटी के किराये तथा विकास शाखा के भवनों में रहने वालों से किराया और प्रीमियम की वसूली 100 फीसदी करने के निर्देश संबंधित अमले को दिए गए हैं। कम से कम 80 फीसदी वसूली अनिवार्य है। अगर यह लक्ष्य पूरा नहीं होता है तो अप्रैल से सभी विभाग प्रमुखों और उसके स्टाफ का वेतन रोक दिया जाएगा।