क्या आप किताब लिखाना चाहते हैं, तो लिख डालिए लेकिन शुरुआत करने से पहले यह खबर पढ़ लीजिए, इसमें कुछ खास है आपके लिए

किताब लिखने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इसमें युवाओं के लिए खास जानकारी है जो किताब प्रकाशन के साथ ही छात्रवृद्धि भी दिलवाएगी।

क्या आप किताब लिखाना चाहते हैं, तो लिख डालिए लेकिन शुरुआत करने से पहले यह खबर पढ़ लीजिए, इसमें कुछ खास है आपके लिए

एसीएन टाइम्स @ इंदौर / भोपाल । देश-प्रदेश में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसके तहत विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। इसी के चलते मप्र साहित्य अकादमी ने युवा लेखकों को अवसर देने का निर्णय लिया है। इसके तहत युवाओं को पुस्तक लेखन और छात्रवृत्ति प्राप्त हो सकेगी।

साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने बताया कि- स्वामी विवेकानंद जयंती अर्थात 'अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस' पर एक लंबे समय से अपेक्षित शुभ समाचार मिला है। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के संदर्भ में साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश युवा रचनाकारों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना को मूर्तरूप दे रहा है। हम 75 युवा रचनाकारा को पुस्तक लिखने केलिए चयन किया जाएगा।

डॉ. दवे के अनुसार योजना को मुख्यमंत्रीजी शिवराज सिंह चौहान और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने स्वीकृति दे दी है। और आज युवा दिवस पर ही इस योजना की घोषणा करते हुए मैं अपने जीवन की धन्यता अनुभव कर रहा हूं।

चयनित युवा लेखकों को मिलेगी 50 हजार रुपए छात्रवृत्ति

डॉ. दवे ने संपूर्ण मध्यप्रदेश के युवाओं से आव्हान किया है कि- वे दिए गए पत्र के नियमों को पढ़ कर समझ लें। इसके बाद साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश के पते पर अपनी पुस्तक की पूर्व योजना (सिनॉप्सिस 5000 शब्दों में बनाकर प्रस्तुत करें। यदि आप चयनित होते हैं तो प्रत्येक युवा लेखक को 50,000 (पचास हजार रु.) छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह 75 युवाओं में कुल 37 लाख 50 हजार रुपए वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा पुस्तक का प्रकाशन भी साहित्य अकादमी करेगी। डॉ. दवे ने शिवशेखर शुक्ला (प्रमुख सचिव संस्कृति) और अदिति कुमार त्रिपाठी (संचालक संस्कृति संचालनालय) के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।