रुद्र-11 बनी रतलाम ट्रॉफी 2023 की विजेता, मिला 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार, विधायक काश्यप बोले- अगले वर्ष भी हो प्रतियोगिता

रतलाम नवयुक मंडल द्वारा आयोजित 12 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा की विजेता रुद्र इलेवन रही जिसे 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। स्पर्धा में कुल 4 लाख रुपए के पुरस्कार प्रदान किए गए।

रुद्र-11 बनी रतलाम ट्रॉफी 2023 की विजेता, मिला 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार, विधायक काश्यप बोले- अगले वर्ष भी हो प्रतियोगिता
रतलाम ट्रॉफी 2023 की विजेता टीम रुद्र-11 जिसे 1 लाख रुपए के पुरस्कार और ट्रॉफी से नवाजा गया।

रतलाम नवयुवक मंडल ने किया रात्रिकालीन स्पर्धा का आयोजन, 12 दिनी स्पर्धा में 65 खिलाड़ियों को बांटे 4 लाख के इनाम

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम नवयुवक मंडल द्वारा शहर की खेल प्रतिभाओं को उभारने एवं उन्हें एक नया मंच प्रदान करने के उद्देश्य से रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतिस्पर्धा रतलाम ट्रॉफी 2023 का आयोजन किया गया। 8 फरवरी को नेहरू स्टेडियम में शुरू हुई स्पर्धा का समापन बीती रात हुआ। इस 12 दिवसीय टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में बाबूस-11 की टीम ने शानदार जीत दर्ज  की।

स्पर्धा में शहर की 32 टीमों के 550 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसका फाइनल मुकाबला रतलाम इंडियन एवं बाबूस-11 के बीच हुआ। बाबूस-11इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में 95 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रतलाम इंडियन की टीम मैच की अंतिम गेंद तक 91 रन ही बना सकी। इस तरह बाबूस-11 ने 4 रन से मैच जीतकर रतलाम ट्रॉफी पर कब्जा किया।

यह भी देखें... शराब के अहाते बन्द करने और दुकान में शराब पीने पर रोक पर 21 फरवरी को मुख्यमंत्री को देंगे धन्यवाद, रैली भी निकलेगी

सुपर सेमीफाइनल मुकाबले और फाइनल मुकाबले देखने शहर विधायक चेतन्य कश्यप पूरे समय मंच पर मौजूद रहे। उनके साथ महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा के जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, आयोजन समिति संरक्षक पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष अशोक जैन 'लाला' विशेष रूप से मौजूद रहे।

रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ी राजेंद्र ने की सराहना

रतलाम के प्रतिभावान खिलाड़ी राजेंद्र ठाकुर (नांचू) रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की ओर से खेल रहे हैं। ठाकुर ने क्रिकेट जीवन की शुरुआत शहर को नेहरू स्टेडियम से ही की थी। वे आयोजन को देखने विशेष रूप से रतलाम पहुंचे। उन्होंने आयोजन समिति को शानदार टूर्नामेंट की बधाई और शुभकामनाएं दीं। शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन लगातार होने चाहिए जिससे शहर के प्रतिभावान खिलाड़ी को आगे बढ़ने का अवसर मिले। अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। सभी अतिथियों स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अगले वर्ष भी होगी प्रतियोगिता

विधायक काश्यप ने आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों से आगले वर्ष भी रतलाम ट्रॉफी के आयोजन के लिए कहा जिसे समिति ने सहर्ष स्वीकार कर घोषणा भी कर दी। विधायक ने कहा कि यदि किसी खिलाड़ी को आगे बढ़ने में कोई परेशानी हो तो उसका समाधान किया जाएगा। खेल प्रतिभा को निखारने के लिए जहां, भी जो भी प्रयत्न जरूरी होंगी, वे किए जाएंगे।

13 वर्षीय अक्षय मरमट रहे मुख्य आकर्षण

आयोजन समिति के निर्णय अनुसार सभी टीमों को अंडर-19 का एक युवा खिलाड़ी खिलाना अनिवार्य किया गया था। पूरी स्पर्धा में 13 वर्ष के अक्षय मरमट की शानदार फील्डिंग और गेंदबाजी आकर्षण का केंद्र रही। अक्षय ने पूरी शानदार गेंदबाजी एवं फील्डिंग की। इसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

यह भी देखें... विकास यात्रा का समापन : शहर की प्रमुख सड़कों का फिर से होगा निर्माण, सीएम ने कायाकल्प में जारी की राशि - विधायक चेतन्य काश्यप

65 खिलाड़ियों में बंटे 4 लाख रुपए के पुरस्कार

आयोजन समिति द्वारा लगभग 4 लाख से अधिक रुपए के इनाम और प्रशस्ति-पत्र 65 खिलाड़ियों तकिए गए। रतलाम ट्रॉफी 2023 की विजेता रही बाबूस-11 को ₹ 1 लाख का नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। उप विजेता रही रतलाम इंडियन टीम को ₹ 44,444 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई दी गई। टूर्नामेंट के प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को डिजिटल घड़ी प्रदान की गईं। मैन ऑफ द टूर्नामेंट राजेंद्र सिंह टोनू रहे जिन्हें एयर कंडीशनर से नवाजा गया। बेस्ट फील्डर देवदास, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विकास बड़ोदिया, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रतलाम इंडियन के सौरभ, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर मां अंबे लक्ष्मीनगर के प्रदीप राव चुने गए। सभी को मिक्सर ग्राइंडर प्रदान किए गए। सबसे अनुशासित टीम महाकाल क्रिकेट क्लब रही जिन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे निर्मल हाड़े को कूलर प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। अंपायर एवं स्कोरर को पंखे एवं सम्मान-पत्र सहित अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। अंत में आभार प्रतिस्पर्धा आयोजक ने माना।

ये रहे मौजूद

आयोजन समिति के हितेश बरमेचा, मोनू मराठा, विकल्प सांखला, राजकुमार गहलोत, अंकित कटारिया, ओम जाट, सुमित सकलेचा, चिराग नलवाया, दिलीप मीणा, वसीम खान, पीयूष सांखला (कप्तान), योगेंद्र सिंह जादौन, शुभ दशोत्तर सहित अन्य मौजूद रहे।