रतलाम के 11 वर्षीय युधर्वप्रतापसिंह ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा के लिए किया क्वालिफाई

रतलाम के 11 साल के छात्र युधर्वप्रताप सिंह राठौर का चयन अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा के लिए हुआ है।

रतलाम के 11 वर्षीय युधर्वप्रतापसिंह ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा के लिए किया क्वालिफाई
युधर्वप्रताप सिंह राठौर, रतलाम।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के 11 वर्षीय बालक ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उसने राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग स्पर्धा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए क्वालिफाई किया है। उसे रेनॉल्ट शूटर की पदवी हासिल हुई है।

शूटिंग स्पर्धा में इतिहास रचने वाला यह बालक सनसिटी कॉलोनी निवासी युधर्वप्रताप सिंह राठौर है। ईसरथुनी ठिकाने के महेंद्रसिंह राठोर के बेटे युधर्वप्रताप ने 65वीं नेशनल राइफल शूटिंग स्पर्धा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। तिरुअनंतपुरम् केरल में हुई स्पर्धा में सबसे कम उम्र का यह शूटर अब अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में भाग लेगा।

श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी के कक्षा 6ठी के छात्र युधर्वप्रताप को रेनॉल्ट शूटर की पदवी हासिल हुई है। बता दें कि, युधर्वप्रताप ने प्रशिक्षण अनंत शूलपाणि शूटिंग क्लब के कोच वैभवसिंह जादौन से प्राप्त किया।