स्वच्छता प्रेरक दौड़ सम्मान और अनुपम गोल्ड पुरस्कार के लिए रतलाम का चयन, स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश में 10वां व संभाग में तीसरा स्थान आने से बढ़ा मान

राज्य सरकार ने स्वच्छता के लिए प्रेरक दौड़ (Swachchhta Prerak Daud Award) श्रेणी में रतलाम का अनुपम गोल्ड पुरस्कार के लिए चयन किया है। 1 से 10 लाख की आबादी वाले शहर की श्रेणी में रतलाम प्रदेश में 10वें जबकि संभाग में तीसरे स्थान पर रहा।

स्वच्छता प्रेरक दौड़ सम्मान और अनुपम गोल्ड पुरस्कार के लिए रतलाम का चयन,  स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश में 10वां व संभाग में तीसरा स्थान आने से बढ़ा मान

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मप्र शासन द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए स्वच्छता प्रेरक दौड़ सम्मान (Swachchhta Prerak Daud Award) के तहत रतलाम नगर निगम को अनुपम गोल्ड पुरस्कार से नवाजा जाएगा। यह पुरस्कार स्वच्छ सर्वेक्षण में 1 से 10 लाख की आबादी वाले शहर में प्रदेश में 10वें जबकि उज्जैन संभाग में तीसरी रैंक प्राप्त करने के लिए जाएगा।

राष्ट्रीय स्तर पर जारी हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के परिणाम के बाद देर शाम मप्र शासन द्वारा प्रदेश स्तरयी और उज्जैन के पीआईयू विभाग द्वारा संभाग स्तरीय स्कोर कार्ड भी जारी कर दिया। इसके अनुसार 1 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में रतलाम शहर का मप्र में 10वां स्थान रहा वहीं संभागीय सूची में यह तीसरे पायदान पर है।

1 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर की सूची में 42वां स्थान प्राप्त किया। संभाग स्तरीय सूची में पहले स्थान पर उज्जैन, दूसरे पर देवास, तीसरे पर रतलाम और चौथे नंबर पर मंदसौर है। चारों को ही शासन द्वारा 'अनुपम गोल्ड पुरस्कार' (Swachchhta Prerak Daud Award) से नवाया जाएगा। पुरस्कारों का वितरण राज्य शासन द्वारा आगामी दिनों में भोपाल आयोजित होने वाले समारोह में किया जाएगा।

संभाग के अन्य निकायों की स्थिति भी देखें (Swachchhta Prerak Daud Award)

हमारी स्पर्धा 1 से 10 लाख आबादी वाले शहरों से

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में देश के हजारों नगरीय निकायों ने भागीदारी की। इन्हें आबादी के हिसाब से अलग श्रेणी में बांट कर सर्वे किया गया। रतलाम शहर 1 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में शामिल है। इस श्रेणी के लगभग 408 शहर हैं जिनमें से सर्वे में 372 ने भाग लिया। इनमें रतलाम राष्ट्रीय स्तर पर 42वें स्थान पर रहा। संभाग स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसके लिए ही अनुपम गोल्ड प्राप्त होगा। स्वच्छ सर्वेक्षण के आंकड़ों का अलग-अलग चरणों में विश्लेषण अभी भी जारी है।

सोमनाथ झारिया, आयुक्त- नगर निगम, रतलाम