सागोद पुलिया को चौड़ा करने के लिए 13 सितंबर से बंद होगा आवागमन, जानिए- आप कहां से आवाजाही कर सकेंगे

रतलाम शहर के सागोद रोड पुल को चौड़ा करने का काम शुरू करने के लिए 13 सितंबर से यातायात डाय्वर्ट कर दिया जाएगा।

सागोद पुलिया को चौड़ा करने के लिए 13 सितंबर से बंद होगा आवागमन, जानिए- आप कहां से आवाजाही कर सकेंगे
रतलाम की सागोद रोड रेलवे पुलिया जिस पर 13 सितंबर से यातायात थम जाएगा।
  • रतलाम में सागोद रोड पुलिया का काम 13 सितंबर से हो जाएगा शुरू

  • यातायात रोक कर बनाया जाएगा ब्रिज, 3 वैकल्पिक मार्ग होंगे उपयोग

  • लोक निर्माण विभाग का सेतु विकास निगम और रेलवे बनाएगा ब्रिज 

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम-बाजना मार्ग पर सिटी फोरलेन की पुलिया को चौड़ा करने का काम शुरू किया जाना है। इसके लिए 13 सितंबर से इस पुलिया से आवागमन बंद कर दिया जाएगा। आवाजाही में दिक्कत न हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

लोक निर्माण विभाग के सेतु उप संभाग के अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि 13 सितंबर को आवागमन बंद कर पुलिया के चौड़ीकरण का काम किया जाएगा। ऐसे में भारी वाहनों की आवाजाही नए रिंग रोड से होगी। इसके अलावा छोटे चार पहिया और दो पहिया वाहन ईश्वर नगर फाटक, रेलवे अंडरब्रिज तथा सुभाषनगर स्थित रेलवे पुल से आ-जा सकेंगे।

दिन में कई बार लगता है जाम

सागोद रोड पुलिया वर्तमान में काफी संकरी है और दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग के ऊपर स्थित है। इस पर दिनभर में कई बार जाम लगता है और दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। केवल ब्रिज वाला हिस्सा ही संकरा है जबकि दोनों तरफ की सड़क फोरलेन में तब्दील हो चुकी है। इसलिए इसे चौड़ाने करने को लेकर लगातार मांग उठ रही है। सुभाषनगर ओवर ब्रिज का काम पूरा नहीं हो पाने से इसे चौड़ा करने का काम भी लंबे समय से अटका था। चूंकि सुभाषनगर का पुल बन चुका है इसलिए अब इसे चौड़ा करने में कोई बाधा नहीं रही है क्योंकि अब इससे होकर गुजरने वाले यातायात को डायवर्ट किया जा सकता है।