ये कैसे संस्कार ? रतलाम के हिमालय इंटरनेशनल स्कूल में सीनियर स्टूडेंट्स ने जूनियर्स को वाशरूम में घेर पीटा
रतलाम के हिमालय इंटरनेशल स्कूल के स्टूडेंट्स में मामूली बात पर मारपीट हो गई। अभिभावकों ने इसकी शिकायत एसपी से की है। पूरा मामला जानने के लिए यह खबर पढ़ें।

-
रतलाम के हिमालय इंटरनेशनल स्कूल में स्टूडेंट्स में मारपीट
-
स्टूडेंट्स के परिजन ने एसपी से की शिकायत
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । ‘इंटरनेशनल’ का तमगा लगाकर अभिभावकों से भारी-भरकम शुल्क वसूलने वाले स्कूलों का एक और काला चेहरा सामने आया है। यहां दिए जा रहे संस्कारों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छोटी सी बात के लिए सीनियर स्टूडेंट्स ने जूनियर्स को पीट दिया। घटना को लेकर उतासीन बने रहे स्कूल प्रबंधन ने मामला पुलिस के पास पहुंचने पर आरोपी स्टूडेंट्स को रेस्टिगेट कर दिया।
मामला #रतलाम के #हिमालय_इंटनेशनल_स्कूल (Himalaya International School) का है। यहां के कुछ स्टूडेंट्स के अभिभावकों ने मंगलवार को एसपी अमित कुमार से शिकायत की। शिकायत करने वालों में कुंदन सोने, अखिलेश जायसवाल और संजय जायसवाल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 8 सितंबर को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसे कुंदन सोनेर का कक्षा 11वीं में पढ़ने वाला पुत्र होस्ट कर रहा था। तभी होस्टल में रहने वाले कुछ स्टूडेंट वहां आए लेकिन सामने दरी पर बैठने के लिए जगह नहीं होने से होस्ट कर रहे स्टूडेंट ने उन्हें जमीन पर ही बैठने के लिए कह दिया। यह होस्टल के स्टूडेंट्स को नागवार गुजरा और भड़क गए। हालांकि, उस समय उन्होंने ज्याद कुछ नहीं किया।
...और शुरू हो गया घमासान
अभिभावकों के अनुसार दोपहर में लंच के समय सोने का पुत्र और उसके दो साथी हाथ धोने के लिए वाशरूम में गए थे। इसी दौरान कक्षा 12वीं के 9-10 स्टूडेंट वहां पहुंचे और वाशरूम का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और तीनों के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि जब इस मामले की जानकारी स्कूल प्रशासन को दी गई तो उसने कोई कार्रवाई नहीं करते हुए मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।
एक साल पहले भी हो चुकी है मारपीट
अभिभावकों के अनुसार स्कूल में यह इकलौती घटना नहीं है। एक साल पहले भी स्टूडेंट के साथ मारपीट हुई थी। तब 10-12 स्टूडेंट् खेलते समय बॉल लेकर एक क्लास रूम में घुस गए थे। उन्होंने क्लास रूम का दरवाजा अंदर से बंद कर वहां के स्टूडेंट्स ने मारपीट की थी। शिक्षक द्वारा बीच-बचाव करने पर मामला शांत हुआ था लेकिन उस मामले में स्कूल प्रबंधन का रवैया उदासीन ही बना रहा था।
संचालक का ऐसा दावा
अभिभावकों की मानें तो ऐसी मारपीट के मामले में प्रायः स्कूल प्रबंधन का रवैया उदासीन ही रहता है। हालांकि, हिमालय इंटरनेशल स्कूल के संचालक सुनील कुमार डोरा का कहना है कि 8 सितंबर को हुई मारपीट के मामले में घटना के 5 मिनट के भीतर ही होस्टल के सात स्टूडेंट्स को रेस्टिगेट कर दिया गया था।