रतलाम : 18 पुलिसकर्मियों के तबादले, अयूब खान को मिली आईए थाने की कमान, राष्ट्रपति पुरस्कार रेवलसिंह बरडे लाइन अटैच
रतलाम पुलिस विभाग के 18 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले हुए हैं। तबादला आदेश एसपी अभिषेक तिवारी ने जारी किए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एसपी अभिषेक तिवारी ने 18 पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी किए। इंदौर से आए निरीक्षक अयूब खान को औद्योगिक क्षेत्र (आईए) थाने की कमान सौंपी गई है जबकि बाजना में पदस्थ रेवल सिंह बरडे को लाइन अटैच किया गया है। बरडे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हैं।
एसपी तिवारी द्वारा तबादला सूची में निरीक्षक रामसिंह भाबोर को रक्षित केंद्र रतलाम से थाना प्रभारी बाजना बनाया गया। जबकि इसी थाने में पदस्थ निरीक्षक रेवल सिंह बरडे को रक्षित केंद्र रतलाम पदस्थ किया गया है। बरडे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पुलिसकर्मी हैं और इनके द्वारा पूर्व में तिहरे हत्याकांड का खुलासा भी किया गया था। बावजूद बहुत की छोटे अंतराल में बरडे के दो से अधिक तबादले हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्टेशन रोड तथा माणक चौक थाना प्रभारियों की तरह वे पुलिस कप्तान का भरोसा जीतने में सफल नहीं हो पा रहे हैं।
तबादले से प्रभावित हुए अन्य पुलिसकर्मियों में निरीक्षक कारूलाल पटेल थाना प्रभारी बरखेड़ा से रक्षित केंद्र रतलाम, कार्यभारित निरीक्षक पिंकी आकाश थाना प्रभारी शिवगढ़ से थाना प्रभारी महिला थाना, कार्यभारित निरीक्षक. नारायण सिंह थाना प्रभारी महिला थाना से रक्षित केंद्र रतलाम, कार्यभारित निरीक्षक देवीलाल दसोरिया रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी यातायात बनाए गए हैं। कार्यभारित निरीक्षक ओमप्रकाश चोंगड को औद्योगिक क्षेत्र थाना रतलाम से हटाकर बिलपांक भेजा गया है। उनके स्थान पर अब कार्यभारित निरीक्षक अय्यूब खान औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी होंगे। पिछले दिनों ही इंदौर से स्थानांतरित होकर रतलाम आए हैं। उससे पहले भी वे रतलाम में माणक चौक थाने में पदस्थ रहे थे।
उप निरीक्षकर विष्णु वास्कले को आलोट थाने से बरखेड़ा थाने भेजा गया है। इसी प्रकार उप निरीक्षक अमित शर्मा चौकी प्रभारी हाट रोड से थाना प्रभारी शिवगढ़, उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी जिला विशेष शाखा रतलाम से चौकी प्रभारी हाट रोड, उप निरीक्षक जितेंद्रसिंह कनेश शिवगढ़ से दीनदयालनगर थाना, उप निरीक्षक जोरावर सिंह औद्योगिक क्षेत्र थाने से आलोट, उप निरीक्षक दिनेशसिंह राठौर दीनदयाल नगर थाने से सरसी चौकी प्रभारी बना गए हैं। उप निरीक्षक दुलेसिंह डामोर चौकी प्रभारी सरसी से औद्योगिक क्षेत्र थाना रतलाम, उप निरिक्षक शांतिलाल चौहान रक्षित केंद्र से दीनदयालनगर, उप निरीक्षक मुकेश सस्तिया स्टेशन रोड थाने से चौकी प्रभारी सालाखेड़ी, कार्यभारित उप निरीक्षक मुकेश यादव को चौकी प्रभारी सालाखेड़ी से थाना स्टेशन रोड भेजा गया है।