साले की शादी के लिए 'साहब' ने नहीं दी छुट्टी तो रेलकर्मी ने कर ली आत्महत्या, ट्रेन से कटे कर्मचारी ने खुद बताई वजह, देखें वीडियो...

सोशल मीडिया पर एक रेलकर्मी की ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने का वीडियो वायरल हो रहा है। आत्महत्या का कारण कर्मचारी को साले की शादी में जाने के लिए छुट्टी नहीं मिलना और वायरल विडियो उप्र के कानपुर का बताया जा रहा है।

रेलवे से जुड़े कर्मचारियों के ग्रुपों में वायरल हो रहा वीडियो, कानपुर के पनकी धाम के डाउनयार्ड की बताई जा रही घटना, रेलकर्मी जता रहे आक्रोश

एसीएन टाइम्स @ कानपुर । सोशल मीडिया पर ट्रेन से कटे एक रेलकर्मी द्वारा आत्महत्या का कदम उठाने का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। रेलवे से जुड़े कर्मचारियों के ग्रुमों में वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि साले की शादी में जाने के लिए छुट्टी नहीं मिलने पर रेलकर्मी ने ट्रेन से कट कर जान दे दी।

जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में जो घटना बताई जा रही है वह सोमवार (14 फरवरी 2022) की अपराह्न 4.30 बजे की कानपुर (उप्र) के पनकी धाम स्टेशन की बताई जा रही है। सोशल मीडिया के अनुसार आत्महत्या करने वाले रेलकर्मी का नाम रमेश सिंह यादव है जो कानपुर मंडल में ट्रैकमैन / खलासी (लोहार) के रूप में पदस्थ था। उसने पनकी धाम स्टेशन पर डाउन लाइन पर 1028/28 किमी पाइंट पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या की वजह साले की शादी में जाने के लिए अधिकारियों द्वारा उसे छुट्टी नहीं दी जाना बताई जा रही है। वायरल वीडियो में रेलकर्मी रेलवे ट्रैक पर दो धड़ों में बंटा दिखाई दे रहा है। ट्रेन से कटा रेलकर्मी मौके पर मौजूद कर्मचारियों व अन्य से बात भी कर रहा है। वज पूछने पर वह यह कहता नजर आ रहा है कि उसे साले की शादी में जाना था।

घटना के लिए पीडब्ल्यूआई और एसएसई को बताया जा रहा जिम्मेदार

सोशल मीडिया में घटना के लिए जिम्मेदार बताते हुए रेलवे के दो अधिकारियों के नाम भी साझा किए जा रहे हैं। इन दोनों अधिकारियों के नाम सी. के. तिवारी (PWI) एवं ए. के. कटियार (SSE) बताए जा रहे हैं। रेलवे कर्मचारियों के ग्रुपों में जारी चर्चा के अनुसार उक्त अधिकारी रेलकर्मी को साले की शादी में जाने के लिए छुट्टी नहीं दे रहे थे। इसके साथ ही दोनों अधिकारियों के काफी दिन से एक ही स्थान पर टिके होने की बात भी कही जा रही है। 

रेलकर्मी ऐसे जता रहे आक्रोश, उठ रही आंदोलन की बात

घटना को लेकर रेल कर्मचारियों में रोष है। वे अपने विचार भी साझा कर रहे हैं। एक ग्रुप में एक कर्मचारी ने लिखा कि- 'बड़े दुर्भाग्य की बात है कि कर्मचारी को छुट्टी के लिए मरना पड़ा है, रेल प्रशासन मुर्दाबाद।' वहीं एक कर्मचारी के अनुसार- 'अगर कर्मचारी का अभाव है तो इस मुद्दे को एक बड़ा आंदोलन बना कर पुनः जितने कर्मचारी अफसरों की कोठियों पर काम कर रहे हैं उनको तत्काल अपनी-अपनी पोस्टिंग ड्यूटी (मूल कार्य) पर लगाया जाए। जिससे भविष्य में ऐसे किसी कर्मचारी को यह कदम न उठाना पड़े। कर्मचारी आंदोलन की बात भी कर रहे है। एक पोस्ट के अनुसार- '...तो साथियों चूड़ियां मत पहनो। वही करो जो क्रांतिकारियों ने किया था। किसी के भरोसे मत रहो खुद ही ढाल और खुद ही हथियार बनो। यूनिटी बनाओ और विरोध करो। ऐसी कई लड़ाइयां एनआरएमयू ने लड़ी हैं, संगठित हो और लड़ो।'

डिस्क्लेमर

वायरल वीडियो में आत्महत्या करने वाले रेलकर्मी का नाम और इसके लिए जिम्मेदार ठहराए जा रहे अधिकारियों के नाम सोशल मीडिया पर रेल कर्मचारियों व अन्य के द्वारा हुई चर्चा और साझा की गई जानकारी के अऩुसार है। यद्यपि घटना को लेकर उक्त चर्चाओं में शामिल कुछ लोगों से पुष्टि करने की कोशिश भी की गई फिर भी नामों की प्रमाणिकता लेकर एसीएन टाइम्स अपने स्तर कोई दावा नहीं करता। आत्महत्या करने वाले कर्मचारी के फोटो के कुछ हिस्से को ब्लर किया गया है ताकि वह आपको विचलित न करे।