Breaking News : पूर्व CM कमलनाथ के छिंदवाड़ा स्थित घर पहुंची पुलिस, करीबी विधायक निलेश उईके के गांव में पड़ चुका है छापा, जानें वजह

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर होने वाले शिकायतों के चलते नेता मुश्किल में है। एक शिकायत के चलते पुलिस ने पूर्व सीएम कमलनाथ नाथ के घर धावा बोल दिया। एक दिन पूर्व उनके करीबी विधायक  नीलेश उईके के यहां भी छापा पड़ चुका है।

Breaking News : पूर्व CM कमलनाथ के छिंदवाड़ा स्थित घर पहुंची पुलिस, करीबी विधायक निलेश उईके के गांव में पड़ चुका है छापा, जानें वजह
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ के घर पुलिस पहुंची है। वह एक मामले में पूछताछ करेगी।
Breaking News : पूर्व CM कमलनाथ के छिंदवाड़ा स्थित घर पहुंची पुलिस, करीबी विधायक निलेश उईके के गांव में पड़ चुका है छापा, जानें वजह

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के छिंदवाड़ा के शिकारपुर स्थित घर पर सोमवार को पुलिस ने अचानक ही धावा बोल दिया। यहां तीन थाने का बल करीब 10 वाहनों से कमलनाथ के ‘कमल कुंज’ आवास पहुंच। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है।

जानकारी के अनुसार कमलनाथ के पीए आर. के. मिगलानी पर बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ वीडियो जारी करने के लिए बीस लाख रुपए की डील करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि इसी सिलसिले में पुलिस बल पूर्व सीएम कमलनाथ के घर पूछताछ करने पहुंचा है।

बता दें कि, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की शिकायत पर कमलनाथ के बंगले पर पुलिस पहुंची। बंटी साहू का आरोप है कि कमलनाथ के पीए आर. के. मिगलानी और एक निजी चैनल के वीडियो पत्रकार सहित अन्य पत्रकारों को उनका एक फर्जी वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था।

कमलनाथ के करीबी विधायक उईके के यहां भी हुई सर्चिंग

उधर, रविवार को पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने पांढुर्ना विधायक नीलेश उईके के रजौला रैयत स्थित पैतृक निवास पर दबिश दी थी। पुलिस और आबकारी की टीम ने विधायक के वर्तमान निवास के साथ ही निर्माणाधीन मकान सहित आसपास के अन्य आठ-दस मकानों, खेत-खलिहान और नदी-नालों तक में तलाशी ली।

नीलेश उईके कमलनाथ के करीबी विधायक हैं। इस कार्रवाई के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सर्चिंग में कुछ भी हाथ नहीं लगा। पंचनामा बनाकर कर लौट गई। इस कार्रवाई से गांव में गहमागहमी की स्थिति निर्मित हो गई थी। विधायक उईके ने इसे आदिवासियों का अपमान बताया है।

(सभी फोटो सोशल मीडिया)