महिला जज को भेज दिया जहर भरा लिफाफा, पत्र में लिखा- न्याय नहीं मिला तो कर लूंगा आत्महत्या

रतलाम जिला न्यायालय की एक महिला न्यायाधीश को जहर की पुड़िया भेजने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जहर की पुड़िया भेजने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला जज को भेज दिया जहर भरा लिफाफा, पत्र में लिखा- न्याय नहीं मिला तो कर लूंगा आत्महत्या
रतलाम जिला न्यायालय में महिला जज को भेज दी जहर की पुड़िया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश के रतलाम जिला न्यायालय की एक महिला जज को एक व्यक्ति ने जहर भरा लिफाफा भेज दिया। भेजने वाले ने जज को पत्र भी लिखा जिसमें उसने जल्दी न्याय नहीं मिलने पर जहर खाकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। घटना के बाद न्यायालय में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जहर भरा लिफाफा भेजने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।

न्यायालय सूत्रों के अनुसार मंगलवार को डाक से एक लिफाफा जिला न्यायालय में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड मुग्धा कुमार के न्यायालय में पहुंचा। न्यायाधीश ने लिफाफा खोला तो इसमें एक पत्र के साथ जहर की पुड़िया निकली। न्यायाधीश को संबोधित पत्र में लिखा था कि यदि उसे जल्द न्याय नहीं मिला तो वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा।

न्यायाधीश मुग्धा कुमार ने घटना की जानकारी जिला न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान को दी। अगले ही पल जिला न्यायाधीश सहित अन्य न्यायिक अधिकारी मुग्धा कुमार के न्यायालय पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों को भी जानकारी दी गई। स्टेशन रोड थाना प्रभारी भुवानीराम वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पंहुच गए। पुलिस ने जहर की पुड़िया, पत्र और लिफाफा अपने कब्जे में लिया। न्यायालय में जहर भरा लिफाफा भेजने वाले का नाम रिंगनिया निवासी दशरथ शर्मा, निवासी ग्राम रिंगनिया है। पुलिस ने दशरथ को गिरफ्तार कर लिया है।