प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 8 लेन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के मध्यप्रदेश खंड का ग्वालियर से करेंगे वर्चुअल लोकार्पण, रतलाम में भी होगा कार्यक्रम

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे (8 लेन) के मध्यप्रदेश खंड का सोमवार को वर्चुअल लोकार्पण होगा। लोकार्पण ग्वालियर में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 8 लेन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के मध्यप्रदेश खंड का ग्वालियर से करेंगे वर्चुअल लोकार्पण, रतलाम में भी होगा कार्यक्रम
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस (8 लेन) का वर्चुअल लोकार्पण 2 अक्टूबर, 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।

नीरज कुमार शुक्ला

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को प्रदेश के ग्वालियर से 8 लेन दिल्ली बड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे के मध्यप्रदेश खंड का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मोदी करोड़ों रुपए की सौगात भी देंगे। इस अवसर पर रतलाम में भी कार्यक्रम आयोजित होगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के रतलाम के परियोजना निदेशक रविंद्र गुप्ता ने बताया कि 8 लेन एक्सप्रेस वे के मध्यप्रदेश खंड की लंबाई 244.5 किलोमीटर है। इसका वर्चुअल लोकार्पण 2 अक्टूबर को ग्वालियर के मेला ग्राउंड परिसर में आयोजित समारोह में होगा। समारोह में मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

रतलाम में भी होगा कार्यक्रम

परियोजना निदेशक गुप्ता ने बताया वर्चुअल लोकार्पण समारोह के दौरान रतलाम में भी कार्यक्रम आयोजित होगा। यहां विधायक सभागृह में दोपहर 3:00 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहेंगे। बता दें, मप्र में स्थित सभी सातों प्रवेश और निकासी पाइंट से वाहनों की आवाजाही 20 सितंबर को शुरू हो चुकी है। 

90 करोड़ से बना इटालियन डिजाइन वाला यात्री सुविधा केंद्र

जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस-वे के प्रत्येक 50 किलोमीटर पर एक सुविधा केंद्र बनाया गया है। सबसे अच्छा सुविधा केंद्र मप्र के रतलाम जिले में जावरा के पास है। इसे जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी ने डेवलप किया है। इस इटालियन डिजाइन वाले वे साइड एमेनिटीज को तैयार करने में लगभग 90 करोड़ रुपए की लागत आई है। एक्सप्रेस वे के दोनों किनारे वे साइड एमेनिटीज की लंबाई 600 मीटर, चौड़ाई 200 मीटर है। प्रत्येक जोन में 10-10 भवन हैं। इनमें से फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट, मेंटेनेंस ऑफिस, होटल, ट्रेवल डेस्क एवं ड्राइवर रेस्टरूम, वेंक्वेट हॉल, शॉपिंग हाल, हाईवे पेट्रोलिंग, ट्रामा सेंटर भी बनाए गए हं। यहां ईवी चार्जिंग की व्यवस्था, पेट्रोल पंप और हेलिपैड भी उपलब्ध हैं। 

8 लेन की खूबियां जानने के लिए यह भी पढ़ें
GOOD NEWS : 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर 20 सिंतबर को शुरू हो जाएगी वाहनों की आवाजाही, जानिए- लोकार्पण की औपचारिकता बिना क्यों हो रहा शुरू, कितना टोल लगेगा

पार्किंग की सुविधा और स्वीमिंग पूल भी

जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड का दावा है कि वे साइड एमेनिटीज से लगभग 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस सुविधा केंद्र में 3 फायर स्टेशन, बस, एंबुलेंस, कार, बस व ट्रक की पार्किंग के लिए जगह भी छोड़ी गई है। सिक्योरिटी और मेंटेनेंस स्टाफ के लिए कंट्रोल रूम है जहां से पूरे एक्सप्रेस वे की पर नजर रखी जाएगी। मनोरंजन के लिए पिकनिक स्पॉट की तरह विकसित किया गया है। एक्सप्रेस वे के दोनों ओर एक-एक स्वीमिंग पूल भी है।