CDS बिपिन रावत की शहादत पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, लिखा- अल्लाह जालिमों को बेहतर सजा देता है, आरोपी गिरफ्तार

देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिनजक टिप्पणी करने के मामले में रतलाम पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार हिरासत में लिया है।

CDS बिपिन रावत की शहादत पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, लिखा- अल्लाह जालिमों को बेहतर सजा देता है, आरोपी गिरफ्तार
शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की शहादत पर आपत्तिनजक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। वाट्सएप ग्रुप पर टिप्पणी करने वाले ने लिखा है कि- अल्लाह जालिमों को बेहतर सजा देता है। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार शहर के अमलतास कॉलोनी निवासी आशीष सोनी नामक युवक ने माणक चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि वे दिनांक 15 दिसंबर को एक साथी ने अवगत कराया कि उनके वाट्सएप ग्रुप 'मेरा भारत महान' में राष्ट्रीय अखंडता को प्रभावित करने व शांति भंग करने के आशय से पोस्ट की गई है। मित्र ने पोस्ट के स्क्रीन शॉट भी भेजे। आशीष ने पोस्ट चैक की तो उसमें सीडीएस बिपिन रावत के प्लेन क्रैश की दो वायरल फोटो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसकी पुष्टि उन्होंने एक अन्य साथी से भी की। उपरोक्त आपत्तिजनक पोस्ट जिस नंबर से की गई उसमें मोहम्मद शकील कुरैशी नाम लिखा आ रहा है। इसके आधार पर माणक चौक पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शकील कुरैशी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।

जानिए, क्या लिखा सीडीएस रावत की शहादत के बारे में

आशीष सोनी ने पुलिस को आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीन शॉट भी साझा किए। इसमें आरोपी द्वारा लिखा गया है कि- 'मिशन कश्मीर 370 के हीरो जनरल रावत जिन्होंने 6 महीने तक कश्मीरी मर्द, औरतें, बिमार, बच्चों को घरों में कैद रखने में मेन रोल अदा किया था, हेलिकाप्टर क्रेश में...' इसके बाद हेलिकाप्टर क्रैश के दो वायरल फोटो हैं दिए गए हैं और उसके नीचे लिखा गया है कि- 'अल्लाह जालिमों को बेहतर सजा देता है।'

आरोपी को गिरफ्तार

सीडीएस बिपिन रावत को लेकर आपत्तिनजक टिप्पणी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिलीप राजोरिया, टीआई- माणक चौक, रतलाम