अब डबल लॉक केंद्रों पर बिक सकेगा उर्वरक, किसानों की सहूलियत के लिए कलेक्टर सूर्यवंशी ने की व्यवस्था

रतलाम कलेक्टर ने किसानों को आसानी से उर्वरक मिल सके इसके लिए ठोस व्यवस्था नियत की है। उन्होंने डबल लॉक केंद्रों से ही इसकी बिक्री की व्यवस्था की है।

अब डबल लॉक केंद्रों पर बिक सकेगा उर्वरक, किसानों की सहूलियत के लिए कलेक्टर सूर्यवंशी ने की व्यवस्था
रतलाम में उर्वरक वितरण की नई व्यवस्था।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में अब उर्वरक डबल लॉक केंद्रों से ही बेचने की है। ऐसा करने के पीछे कलेक्टर का उद्देश्य किसानों को आसानी से उर्वरक उपलब्ध करवाना है। जिले में पांच डबल लॉक केंद्र उपलब्ध हैं।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार ब्लॉक केंद्रों पर उर्वरक विक्रेता रोस्टर अनुसार उर्वरक विक्रय करेंगे। डबल लॉक केंद्र पर विक्रेता सिर्फ विक्रय संबंधी कार्य करेंगे। उनके भंडारण गृह पहुंचकर किसान उर्वरक प्राप्त करेंगे। डबल लॉक केंद्रों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है।

उर्वरक विक्रेता अपनी-अपनी पीओएस मशीन लेकर संबंधित ब्लॉक केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। किसानों को उर्वरक वितरण के लिए मशीन में अंगूठा लगवाकर स्लिप निकालकर अपने-अपने गोडाउन से उर्वरक वितरण करवाएंगे। उर्वरकों के साथ किसी भी प्रकार की टेगिंग नहीं की जा सकेगी। उर्वरक विक्रेताओं के पास भौतिक रूप से उपलब्ध स्टॉक का प्रदर्शन प्रत्येक दिवस करना होगा।

रबी के लिए जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध

कलेक्टर सूर्यवंशी के निर्देश पर जिले के किसानों को सुगमता से उर्वरकों का वितरण सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है। नकद विक्रय केन्द्रों पर भीड़ नहीं लगने देने तथा आवश्यक होने पर संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को नकद विक्रय केन्द्रों पर ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए हैं। उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया ने बताया कि जिले के किसान अपनी आवश्यकतानुसार उर्वरकों का भण्डारण करें।  वे अपने खेत में सुचारु रूप से बोवनी करें। उर्वरकों का संतुलित मात्रा में ही उपयोग करें।

किसान इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

उर्वरक के संबंध में अधिक जानकारी एवं किसी भी प्रकार की कठिनाई के लिए उर्वरक निरीक्षक बी. एम. सोलंकी से 9893718045 पर, के. एस. वसुनिया से 9770980403 पर, व.कृ.वि.अ. बी. एस. मुनिया से 9425486596, उर्वरक निरीक्षक अशोक राठौड 9827535406 पर, ए. के. कुशवाह 6266887715 पर एवं आर. एस. चन्द्रावत 8085597668 से सम्पर्क कर सकते हैं।

जिले में उर्वरक की उपलब्धता

चौरसिया ने बताया सहकारिता क्षेत्र में 1417 मीट्रिक टन यूरिया तथा निजी क्षेत्र में 1193 मीट्रिक टन यूरिया सहित कुल 2610 मीट्रिक टन उपलब्ध है। इसी प्रकार 3456 मीट्रिक टन डीएपी तथा निजी क्षेत्र में 876 मीट्रिक डीएपी सहित कुल 4332 मैट्रिक टन, सहकारिता क्षेत्र में एनपीके 2096 मीट्रिट टन तथा निजी क्षेत्र में 2480 मीट्रिक टन सहित कुल 4576 मीट्रिक टन एनपीके की उपलब्धता है। सहकारिता क्षेत्र में पोटाश 372 मीट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र में 589 मीट्रिक टन सहित कुल 961 मैट्रिक टन, एसएसपी 1754 मीट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र में 4555 मिट्रिक टन, सिंगल सुपर फास्फेट 6309 मीट्रिक टन का जिले की सहकारिता क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र में भण्डारण है। यह वर्तमान में जिले की मांग अनुसार पर्याप्त है।