यूपी में लगेंगे 100 से ज्यादा कम्‍प्रेस्‍ड बायो गैस प्लांट, बदायूं में आज शुरू होगा पहला प्लांट, एक दिन में 14 टन बायो गैस का होगा उत्पादन

यूपी का पहला बायो गैस प्लांट बदायूं में शुरू होने जा रहा है। इसका उद्घाटन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ करेंगे। यूपी के 8 अन्य जनपदों में ऐसे 100 से ज्यादा कम्प्रेस्ड बायो गैस संयंत्र लगाने का लक्ष्य है।

यूपी में लगेंगे 100 से ज्यादा कम्‍प्रेस्‍ड बायो गैस प्लांट, बदायूं में आज शुरू होगा पहला प्लांट, एक दिन में 14 टन बायो गैस का होगा उत्पादन
बायो गैस प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर सीम योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी।

पंकज दुबे 

एसीएन टाइम्स @ लखनऊ । यूपी में निकट भविष्‍य में कम्‍प्रेस्‍ड बायो गैस के 100 से अधिक प्‍लांट लगने वाले हैं। बदायूं से इसकी शुरुआत हो रही है। इस सिलसिले में शनिवार की सुबह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लखनऊ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम योगी ने बताया कि आज जनपद बदायूं में कम्प्रेस्ड बायो गैस के नए प्लांट का उद्घाटन होने जा रहा है और राज्य के 8 अन्य जनपदों में कम्प्रेस्ड बायो गैस के नए संयंत्र का शिलान्यास भी किया जाएगा।

सीएम योगी ने कम्प्रेस्ड बायोगैस प्‍लांट के फायदे गिनाते हुए कहा कि इससे स्‍मॉग और पराली जैसी समस्‍याओं के समाधान के साथ-साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने का भी मार्ग प्रशस्‍त होगा। यूपी के अंदर यह न सिर्फ पर्यावरण बल्कि किसानों की आमदनी, नए रोजगार सृजन करने और अन्‍य प्रकार से निवेश के लिए भी एक नए क्षेत्र का प्रवेश इस दिशा में प्रारम्‍भ होने जा रहा है।

इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘आज बदायूं में जिस कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट का उद्घाटन होने जा रहा है, उसकी विशेषता है कि ये प्लांट प्रति दिन 14 टन बायो गैस का उत्पादन करेगा। इससे पराली की समस्‍या का समाधान होगा ही किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा। उन्‍होंने बताया कि आने वाले समय में 100 ऐसे प्‍लांट यूपी में बनेंगे। पुरी ने यूपी में पिछले सात सालों में हुए विकास की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि एक जमाने में लोग यूपी को बीमारू राज्‍यों में शुमार करते थे लेकिन आज तस्‍वीर पूरी तरह बदल चुकी है। आज दुनिया भर से लोग यहां निवेश करना चाहते हैं।