खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाकर रतलाम का नाम रोशन करें, खेल हर व्यक्ति के जीवन में जरूरी - विधायक काश्यप
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विधायक ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित स्पर्धा का शुभारंभ शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने किया। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग की कबड्डी एवं एथलेटिक्स स्पर्धाएं होंगी।
रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप ने किया विधायक ट्रॉफी स्पर्धा का शुरू, कबड्डी और एथलेटिक्स स्पर्धाएं होंगी
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुरूप क्षेत्रीय स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें शहर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रतलाम का नाम रोशन करें।
यह बात रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान पर विधायक ट्रॉफी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कही। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग की कबड्डी एवं एथलेटिक्स स्पर्धाएं होंगी। काश्यप ने कहा कि प्रदेश में 4 वर्ष पूर्व प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक ट्रॉफी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी, लेकिन कोरोना काल में ये प्रतियोगिताएं नहीं हो सकीं। इस वर्ष फिर से यह शुरुआत हुई है। इससे खिलाड़ियों को प्रशिक्षकों की देख-रेख में अपने हुनर का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेल हर व्यक्ति के जीवन आवश्यक है। इनसे शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार से मनुष्य सुदृढ़ एवं अनुशासित होता है।
खेल संगठनों ने किया खेल को बढ़ावा देने के लिए अभिनंदन
विधायक काश्यप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कबड्डी एवं एथलेटिक्स स्पर्धा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खेल संगठनों ने शहर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल संगठनों की ओर से प्रकाश व्यास, राकेश शर्मा, भूपेन्द्रसिंह, रवि पंवार, देवराज यादव और विधायक काश्यप का अभिनंदन भी किया। शुभारंभ समारोह में क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, खेल चेतना मेला आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन, जिला खेल अधिकारी रूबिका दीवान व क्रीड़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा मंचासीन रहे। अतिथियों का स्वागत रूपेन्द्र परसराम, अमितसिंह राजपूत, निर्मला डामोर, राशिद खान एवं प्रकाश बर्फे आदि ने किया। संचालन खेल प्रशिक्षक आर. सी. तिवारी ने किया। आभार जितेन्द्र धूलिया ने माना।