रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने वितरित की साइकिल तो विद्यार्थियों ने धन्यवाद देते हुए कहा- अब मिस नहीं होगी हमारी क्लास
रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना ने मलवासा के शासकीय हाईस्कूल के विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की।
विधायक मकवाना ने मलावासा के शासकीय स्कूल में विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना द्वारा ग्रामीण अंचल में विकास कार्यों के साथ सौगात देने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में विधायक मकवाना ने स्कूली बच्चों को घर से स्कूल तक आने-जाने के लिए साइकिल वितरित की। साइकिल पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए और उन्होंने विधायक को धन्यवाद विज्ञापित किया।
स्कूली बच्चों को साइकिल वितरण का कार्यक्रम शासकीय हाईस्कूल, मलवासा में आयोजित हुआ। इसमें स्कूल से 3 किमी से अधिक की दूरी पर रहने वाले 6 छात्र- छात्राओं को स्कूल आवागमन में सुविधा हो इसके लिए नि:शुल्क साइकिलें वितरित की गईं।
इस दौरान मलवासा सरपंच उमा शक्तावत, प्राचार्य आर. एन. केरावत, मंडल अध्यक्ष राजेंद्रलाल जाट, उपसरपंच समरथ गोयल, सचिव अर्जुन बोडाना, बबलू पटेल, गोकुल डोडियार, टीकम सिंह शक्तावत, विनोद पालीवाल, राधेश्याम पालीवाल, मदन पाटीदार, रुक्मिणी वड़ख्यात, सपना पंवार, चंचल राजावत, प्रिया जोशी, हेमंत उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।