इंदरमल समरथमल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. ने नहीं चुकाया कर्ज, बैंक ने 2019 में दिया 83 करोड़ से अधिक का नोटिस जो हो गए 148 करोड़ रुपए, प्रशासन ने कुर्क की संपत्ति

आईडीबीआई बैंक से लिया गया लोन नहीं चुकाने पर कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में इंदरमल समरथमल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. की चांदनी चौक रतलाम स्थित बंधक संपत्ति कुर्क की।

इंदरमल समरथमल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. ने नहीं चुकाया कर्ज, बैंक ने 2019 में दिया 83 करोड़ से अधिक का नोटिस जो हो गए 148 करोड़ रुपए, प्रशासन ने कुर्क की संपत्ति
इंदरमल समरथमल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. की बंध संपत्ति जिसे शुक्रवार रात को कुर्क किया गया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर की प्रमुख फर्म इंदरमल समरथमल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई हुई है। बैंक से लिया गया कर्ज नहीं चुकाने पर बढ़ कर 83 करोड़ रुपए से अधिक हो गया। बैंक ने इसकी वसूली का नोटिस जारी किया लेकिन फर्म के संचालकों को नहीं चुकाया। राशि बढ़कर 148 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई। इसलिए जिला प्रशासन ने फर्म का चांदनी चौक स्थित मकान कुर्क कर लिया।

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश पर शुक्रवार शाम को फर्म इंदरमल समरथमल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. के चांदनी चौक स्थित 303.22 वर्गमीटर के मकान नंबर 26/226/73 को प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया है। कार्रवाई स्ट्रेस द ऐसैट्स स्टेबलाइजेशन फंड संस्था के बकाया ऋण, ब्याज तथा अन्य प्रभार की राशि कुल 83 करोड़ 5 लाख 74 हजार 353 रुपए की वसूली के लिए की गई।

बकाया राशि की वसूली के लिए बैंक द्वारा 2019 में संचालकों को नोटिस जारी किए गए। बावजूद फर्म द्वारा राशि नहीं लौटाई गई जिससे वह बढ़कर 148 करोड़ 23 लाख 43 हजार 159 रुपए तक पहुंच गई। यह स्थिति 6 सितंबर 2022 तक की है। इसकी वसूली के लिए तहसीलदार न्यायालय द्वारा कुर्की का आदेश दिया गया था। इसके चलते पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने मकान कुर्क कर कार्रवाई कर फर्म के मकान का आधिपत्य स्ट्रेस्ड एसैट्स स्टेबलाइजेशन फंड संस्था को सौंपा। कुर्क संपत्ति की सुरक्षा के लिए आईडीबीआई ने अपने गार्ड तैनात किए हैं।

ऋण के एवज में रहन रखा था मकान

ऋण आईडीबीआई बैंक से चांदनी चौक की फर्म इंदरमल समरथमल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिया गया था। ऋण लेने वालों में फर्म के साझेदार अजय मोतीलाल अग्रवाल निवासी साउथ तुकोगंज इंदौर, राजेंद्र कुमार समरथमल चौरड़िया निवासी चांदनी चौक रतलाम तथा अजय कुमार ज्ञानचंद जैन निवासी पैलेस रोड रतलाम शामिल थे। इसके एवज में फर्म और ऋण लेने वालों ने चांदनीचौक स्थित अपनी संपत्ति रहन रखी थी।

मकान सील कर लगाए नोटिस

बंधक संपत्ति को कुर्क कर कब्जा दिलाए जाने पर स्ट्रेस्ड एसैट्स स्टेबलाइजेशन फंड संस्था ने मकान को सील कर दिया। साथ ही नोटिस भी चस्पा किए हैं। इसमें पूरा ब्यौरा बताने के साथ ही स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई मकान की सील खोलता है तो इसे दंडनीय अपराध मानते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

एक-दूसरे पर टालते रहे कर्जदार

फर्म के पार्टनर्स के विरुद्ध हुई कार्रवाई के बारे में संबंधित का पक्ष जानने के लिए एसीएन टाइम्स द्वारा इंदरमल-समरथमल फर्म से जुड़े लोगों से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन सभी ने एक-दूसरे पर मामला टाल दिया। फर्म के कर्जदारों में से राजेंद्र चौरड़िया ने कहा मैं इंदौर में हूं, मुझे कार्रवाई की जानकारी नहीं है। चौरड़िया ने फर्म के अन्य संचालक रतलाम निवासी अजय जैन का मोबाइल नंबर देकर उनसे पूरी जानकारी लेने के लिए कहा। जब जैन के मोबाइल पर काल किया गया तो रिसीव करने वाले ने खुद को अजय जैन का भाई बताते हुए कहा कि- भैया का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। वे डॉक्टर के पास गए हैं।