छात्रावास अधीक्षक बोरिया व बीएलओ निनामा निलंबित, एक पर अभद्र टिप्पणी करने तो दूसरे पर निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने का है आरोप

ज्ञापन देने के दौरान अभद्र टिप्पणी के आरोप में जनजातीय कार्य विभाग के प्राथमिक शिक्षक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने एक लापरवाह बीएलओ को भी निलंबित किया गया है।

छात्रावास अधीक्षक बोरिया व बीएलओ निनामा निलंबित, एक पर अभद्र टिप्पणी करने तो दूसरे पर निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने का है आरोप
निलंबन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर द्वारा जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत प्राथमिक शिक्षक गोपाल बोरिया को निलंबित कर दिया है। बोरिया पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। कलेक्टर ने वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड से लिंक करने में लापरवाही बरतने पर एक बीएलओ को भी निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार बोरिया प्राथमिक शिक्षक होकर अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालयीन छात्रावास रतलाम के प्रभारी अधीक्षक पद पर पदस्थ हैं। उन पर आरोप है कि ज्ञान देने के दौरान उन्होंने अभद्र टिप्पणी कर अनुशासनहीनता की। इसके चलते उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय शासकीय बालक उ. मा. विद्यालय सैलाना जिला रतलाम नियत किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से मर्ज करने का कार्य किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी बीएलओ को सौंपी गई है। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने मतदान केंद्र क्रमांक 140 इटावाकलां के बीएलओ संदीप निनामा को निलंबित कर दिया है।