EXAM ALERT ! नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए प्री-टेस्ट (PNST और GNMTST) के आवेदन की तारीख घोषित, जानिए- कब तक लेंगे आवेदन और कब होगी परीक्षा
यह खबर नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर इस दिशा में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए है। पाठ्यक्रम में प्रवेश से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए यह खबर जरूर पढ़ लें।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) एंड जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (GNMTST) 2025 के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। नर्सिंग पाठ्यमक्रम में प्रवेश के लिए इन टेस्ट में पास होना जरूरी है।
रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य जगदीश डुके ने बताया किजिन विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश स्थित मान्यता प्राप्त कॉलेजों से नर्सिंग पाठ्यक्रम (जी.एन.एम. और बी.एससी. नर्सिंग) करना है है उन्हें प्रि-सिलेक्शन और प्रि ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट देना अनिवार्य है। ये टेस्ट मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित किए जाते हैं। इनमें प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) एंड जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (GNMTST) शामिल हैं।
24 जून को होगी परीक्षा
प्राचार्य डुके ने बताया कि, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके लिए चयन मंडल द्वारा तारीखों की घोषणा कर दी गई है। नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 02 जून, 2025 निर्धारित की गई है। वहीं प्री-नर्सिंग परीक्षा 24 जून, 2025 को होगी। ऐसे विद्यार्थी जो नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते है, उन्हें PNST/GNMTST 2025 में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होना होगा।