त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय में व्याख्यान 4 को, रतलाम के डॉ. चांदनीवाला बताएंगे महाविद्यायों की प्रतीकात्मकता
त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय उज्जैन में 4 मई को व्याख्यान का आयोजन होगा। इसमें रतलाम के डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला संबोधित करेंगे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय के स्थापना के सात वर्ष के उपलक्ष्य में 4 मई 2023 को व्याख्यानमाला का आयोजन होगा। इसमें प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला 10 महाविद्याओं की प्रतीकात्मकता पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
व्याख्यान 4 मई को जयसिंहपुरा उज्जैन स्थित संग्रहालय सभागृह में होगा। डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला पूर्व में भी कई विषयों पर अनेक स्थानों पर अपना ओजस्वी व्याख्यान दे चुके हैं। डॉ. चांदनीवाला को शिक्षक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, डॉ. सुलोचना शर्मा, ओ. पी. मिश्रा, गोपाल जोशी, कृष्णचंद्र ठाकुर, दिलीप वर्मा, नरेंद्रसिंह राठौड़, राधेश्याम तोगड़े, रमेशचंद्र उपाध्याय, वीणा छाजेड़, भारती उपाध्याय, प्रतिभा चांदनीवाला, दशरथ जोशी, अनिल जोशी, मदनलाल मेहरा, मिथिलेश मिश्रा, कविता सक्सेना, रक्षा के. कुमार, नूतन मजावदिया, अंजुम खान, मनोहर प्रजापति, कमल सिंह राठौड़ आदि ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।