गृह मंत्री डॉ. मिश्रा बोले- किसी की मजाल नहीं जो सुराणा को UP का केराना बना दे, DM-SP का वादा- एक माह में तोड़ देंगे अतिक्रमण, जिलाबदर भी करेंगे

हिंदुओं के गांव छोड़ने की चेतावनी के कारण मप्र के रतलाम जिले का सुराणा गांव सुर्खियों में है। ग्रामीणों द्वारा पलायन और घर-दुकानों के बिकाऊ होने की सूचना प्रदर्शित होने के बाद प्रशासन ही नहीं, शासन भी हरकत में आ गया। प्रदेश के गृह मंत्री ने संज्ञान लिया तो जिले के आला अधिकारियों ने गांव की तरफ दौड़ लगा दी और अतिक्रमण हटाने, अपराधियों को जिलाबदर करने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए एक माह की डेडलाइन तय कर दी।

कमेटी गठित कर जांच के दिए निर्देश, एक माह में सारी समस्याएं हल करने का दिया आश्वासन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के सुराणा गांव से हिंदुओं के पलायन की चेतावनी ने बड़ा असर किया। प्रदेश गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को मैदान में उतरना पड़ा। उन्होंने साफ कहा है कि- मप्र में भाजपा की सरकार है। यहां किसी की मजाल नहीं जो सुराणा गांव को यूपी का केराना बना दे। इधर, गांव पहुंचे कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की परेशानी जानी। अफसरों ने एक महीने में उनकी सारी समस्याएं हल करने का वादा किया। साथ ही अतिक्रमण तोड़ने और आपराधिक प्रवृत्ति वालों का जिलाबदर करने का आश्वासन भी दिया। एहतियात के तौर पर गांव में अस्थायी पुलिस चौकी भी स्थापित की।

जिला मुख्यालय के तकरीबन 12 किरोमीटर दूर रतलाम ग्रामीण विधानसभा का सुराणा गांव में विगत कुछ समय से दो समुदायों में तनाव का माहौल है। यह मामला पुलिस और प्रशासन तक पहुंचा भी था। जिम्मेदारों की ओर से ज्यादा तवज्जो नहीं मिलने से गांव के हिंदुओं ने पलायन का ऐलान कर दिया। घरों-दुकानों के बाहर मुस्लिम समुदाय से तंग आकर पलायन करने और उनके मकान बिकाऊ होने की सूचना तक लिख दी। इतना ही नहीं ग्रामीणों अपनी यह मंशा ज्ञापन देकर भी जता दी। मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ और बात प्रदेश सरकार तक जा पहुंची। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों से इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए।

मामला तूल पकड़ते देख कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी बुधवार सुबह सुराणा जा पहुंचे। इस दौरान एसडीएम (ग्रामीण) कृतिका भीमावद, एसडीओपी संदीप निगवाल, तहसीलदार अनीता चौकोटिया, जनपद पंचायत के सीईओ तथा बिलपांक थाना प्रभारी भी मौजूद थे।अधिकारियों ने दोनों समुदायों के लोगों से चर्चा की। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि गांव में सांप्रदायिक सद्भाव एवं भाईचारे का वातावरण बनाए रखने के लिए प्रशासन कृत-संकल्पित है। कोई भी व्यक्ति सद्भाव को बिगाड़ नहीं पाएगा। सद्भाव बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

अफवाहों पर ध्यान न दें, जिनके भी अतिक्रमण हैं वे एक माह में तोड़ दिए जाएंगे 

कलेक्टर ने कहा कि किसी अफवाह में नहीं आएं, सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार से बचें, उस पर ध्यान नहीं दें। गुंडा तत्व कितने भी रसूखदार हों, वो बच नहीं पाएंगे। प्रशासन द्वारा निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी। जो भी अपराधी होंगे वे बच नहीं पाएंगे। उनका सम्पूर्ण नेटवर्क ध्वस्त किया जाएगा। गांव में जिन व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है उनके अतिक्रमण तोड़े जाने की कार्रवाई एक माह में कर दी जाएगी। रिकॉर्ड से जांच कर अतिक्रमणकर्ताओं को चिन्हित किया जाएगा।

कमेटी गठित, 3 से अधिक अपराध वालों को एक माह में कर देंगे जिलाबदर 

जिला कलेक्टर ने कहा गांव में अमन-चैन रहे, शांति रहे, इसके लिए कमेटी गठित की जा रही है। कमेटी में दोनों समुदायों से दो-दो व्यक्ति तथा एसडीएम एवं एसडीओपी सम्मिलित किए गए हैं। यह तथ्यों की पड़ताल कर जानकारी देगी। उस आधार पर प्रशासन कार्रवाई करेगा। गांव के आपराधिक तत्वों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई एक माह में कर दी जाएगी। जिन व्यक्तियों के 3 से अधिक अपराध हैं उनको जिला बदर किया जाएगा।

अस्थायी पुलिस चौकी बना रहे हैं, 100 डायल करें, कनिष्ठ न सुनें तो वरिष्ठ को बताएं

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने कहा कि गांव में सांप्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रत्येक संभव कार्रवाई की जाएगी। जो भी आपराधिक तत्व हैं, दोषी हैं उनके विरुद्ध सुनिश्चित रूप से कार्रवाई की जाना है। पूर्व में भी पुलिस विभाग द्वारा बॉन्ड ओवर जैसी कार्रवाई की गई है। सुराणा में अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित की जा रही है जब भी जरूरत हो 100 नंबर पर कॉल करें। निचले स्तर पर से यदि सुनवाई नहीं होती है तो वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं।

कलेक्टर और एसपी ने ग्रामीणों से साझा किए अपने मोबाइल नंबर

गांव पहुंचे कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने अपने मोबाइल नंबर भी ग्रामीणों को दिए। उन्होंने कहा जब भी जरूरत हो ग्रामीण सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

सुराणा : 1588 की आबादी वाला गां, 60 फीसदी आबादी मुस्लिम

बता दें कि, सुराना गांव की कुल आबादी1588 लोगों की है। मुस्लिम बहुल गांव में इस समुदाय की आबादी करीब 60 फीसदी बताई जाती है। बाकी 40 फीसदी में हिंदू व अन्य हैं। ग्रामीणों का दावा है कि पहले यह अनुपात नहीं था। बीते 25 सालों में ही मुस्लिम समुदाय की आबादी में इजाफा हुआ है। इनके बाद गांव में जाट, धाकड़, तेली और दलित आते हैं। ग्रामीणों का मुख्य पेशा खेती ही है। जीवन यापन के लिए कई पशुपालन पर भी निर्भर हैं। सांप्रदायिक सौहार्द वाले इस गांव में विगत कुछ वर्षों से छोटी-छोटी बातों पर विवाद बढ़ने लगे हैं। खासकर युवाओं में विवाद ज्यादा होता है। इसकी वजह सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे और एक-दूसरे पर धर्म के आधार पर आपत्तिजनक टिप्पणी बताई जा रही हैं।

16 जनवरी को हुआ विवाद, संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो दी पलायन की चेतावनी

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुकेश जाट नामक व्यक्ति ने मुस्लिम समुदाय के युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसे लेकर 16 जनवरी को गांव के ही मयूर, हैदर और सद्दाम का मुकेश से विवाद हुआ। मुकेश साथियों के साथ बिलपांक थाने शिकायत करने पहुंचा तभी कुछ युवक गाड़ियों से मुकेश के मोहल्ले में झगड़ा करने पहुंच गए थे। इससे बिलपांक पुलिस ने दोनों ही पक्षों के विरुद्ध कार्रवाई की थी। मुकेश व ग्रामीणों ने जनसुनवाई में एसपी गौरव तिवारी से शिकायत की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर हिंदू परिवारों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा जिसमें 3 दिन में गांव से पलायन की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने 50 से अधिक घरों पर 'मकान बिकाऊ है' और 'हम पलायन कर रहे हैं' की सूचना लिख दी।

अन्य खबरों के लिए.... www.acntimes.com ....पर क्लिक करें
MOBILE-APP डाउनलोड करें.... https://play.google.com/store/apps/details?id=com.acntimes.acnnews ....पर क्लिक करें
TELEGRAM पर जुड़ें.... https://t.me/acn_times .....पर क्लिक करें