पूर्व सीएम कमलनाथ महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों के लिए आपका अमूल्य वोट मांगने सोमवार को रतलाम आ रहे हैं, रोड शो के माध्यम से आपसे रूबरू होंगे
नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट और पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को रतलाम आ रहे हैं। वे यहां

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ 11 जुलाई (सोमवार) को रतलाम आ रहे हैं। वे कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे। रोड शहर के प्रमुख व्यवसायिक, आवासीय एवं कॉलोनी क्षेत्र से होकर गुजरेगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ स्पेेशल प्लेन से सोमवार सुबह 10.20 बजे रतलाम बंजली हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां से वे होटल श्रीजी पैलेस पहुंचेंगे जहां 10.30 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करने के बाद प्रबुद्धवर्ग से शहर विकास के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इसके बाद बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे उनका रोड शो शुरू होगा दोपहर 1.45 बजे रतलाम से प्रस्थित होंगे।
यह रहेगा रोड शो का रूट
बरबड़ स्थित विधायक सभागृह से अलकापुरी चौराहा, राम मंदिर, सैलाना बस स्टैंड, शहीद चौक, हॉट रोड, राजेंद्र नगर, बाजना बस स्टैंड, लक्कड़पीठा, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, गणेश देवरी, डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा, रानीजी का मंदिर, शहीद चौक, लोकेंद्र टॉकीज, न्यू रोड, दो बत्ती, डॉट की पुल, लक्ष्मणपुरा, रिटायर्ड कॉलोनी, इंदिरा नगर,बीमा हस्पताल, सुभाष दूध डेरी, गणेश मंदिर से राइट, इंद्रलोक नगर मेन रोड के लिए, आईटीआई बाउंड्री के सहारे, अलकापुरी, अंबे माता चोक, नयागांव होते हुए साक्षी पेट्रोल पंप पर रोड शो का समापन होगा।