पिपलौदा महाविद्यालय का भवन एवं जावरा महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल स्वीकृत, विधायक डॉ. पांडेय के प्रयासों को मिली सफलता
जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के प्रयासों से पिपलौदा के शासकीय कॉलेज के लिए भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है। इसके अलावा जावरा के शासकीय भगतसिंह कॉलेज की बाउंड्रीवाल भी स्वीकृत हुई है।

लगभग 4 करोड़ 34 लाख की लागत से बनेगा पिपलौदा महाविद्यालय का भवन वहीं 4.34 करोड़ से बनेगी जावरा कॉलेज की बाउंड्रीवाल
एसीएन टाइम्स @ पिपलौदा । शिक्षा, स्वास्थ्य और आवागमन की सुगमता के लिए विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय लगातार प्रयासरत हैं। नगर में महाविद्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। भगतसिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय जावरा की भी बाउंड्रीवाल के निर्माण की स्वीकृति भी जारी हो गई है।
जन आकांक्षाओं तथा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के प्रयासों को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लेते हुए नगर में सीएम राइज स्कूल, महाविद्यालय भवन, रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और लम्बे समय से अपेक्षित मचून में पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। जावरा विधानसभा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के मानदंड को पूर्ण करने के लिए लगातार किए जा रहे हैं। इसके चलते उच्च शिक्षा के लिए बीते वर्षोम में नगर में शासकीय महाविद्यालय प्रारम्भ किया गया। विधायक डॉ. पांडेय की मांग पर प्रारम्भ हुए महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए भी डॉ. पांडेय निरंतर प्रयास कर रहे थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव से भवन निर्माण की स्वीकृति हेतु कई बार आग्रह किया, वहीं विधानसभा में भी यह मुद्दा रखा था। इससे राज्य शासन उच्च शिक्षा विभाग ने लगभग 4 करोड़ 34 लाख 78 हजार रु. की लागत से पिपलौदा में शासकीय कला व विज्ञान महाविद्यालय के भवन निर्माण की स्वीकृति जारी की है। इससे पिपलौदा क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है।
इसी तरह विधायक डॉ. पांडेय द्वारा भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जावरा को सर्वसुविधायुक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में निरंतर सफलता मिलती जा रही है। महाविद्यालय को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बाउंड्रीवाल निर्माण की भी स्वीकृति मिल गई है। दो भाग में बनने वाली बाउंड्रीवाल पर लगभग 38 लाख 91 हजार रु. की लागत आएगी।
1.80 करोड़ से 6 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण जारी
उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय जावरा में राज्य शासन द्वारा लगभग एक करोड़ 80 लाख रु. की लागत से 6 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य स्वीकृत होकर कार्य चल रहा है। इसके अंतर्गत कक्षाओं के निर्माण के अलावा परिसर का सौंदर्यीकरण व साइकिल स्टैंड का कार्य भी किया जाएगा। इसके साथ ही प्राचीन ऐतिहासिक सोलत मंजिल भवन का भी जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा। यह भी जावरा नगर के लिए बड़ी सौगात है। विधायक डॉ. पांडेय ने लंबे समय से चली आ रही कठिनाई का निराकरण कराते हुए इस बजट में शासकीय महाविद्यालय कालूखेड़ा पहुंच मार्ग निर्माण की भी स्वीकृति दिलाई थी। नगर में इसी वर्ष से आईटीआई प्रारम्भ किया गया है और सीएम राइज स्कूल के भवन का कार्य भी प्रारम्भ होने वाला है।
मलेनी नदी के पुल का काम शीघ्र होगा प्रारम्भ
विधायक डॉ. पांडेय द्वारा बीते वर्ष में किए आग्रह को स्वीकार करते हुए राज्य शासन के बजट में स्वीकृत भैंसाडाबर-मचून मार्ग में मलेनी नदी पर पुल निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा। उल्लेखनीय है कि डॉ. पांडेय द्वारा मुख्यमंत्री चौहान व लोक निर्माण मंत्री डॉ. गोपाल भार्गव के माध्यम से इस पुल निर्माण की स्वीकृति के लिए गंभीर प्रयास किए थे। इसके परिणाम स्वरूप लगभग 3 करोड़ 88 लाख रु. की लागत से इस पुल निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। इसकी निविदा प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। बोरादिया व नांदलेटा मार्ग की प्रक्रिया शुरू हो गई है।