अमानत में खयानत : पेट्रोल पंप के सह संचालक ने खुद रची थी लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने 12 घंटे के भीतर कर दिया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

रतलाम जिले की कालूखेड़ा पुलिस ने लूट की साजिश रच कर मावता पेट्रोल पंप के 8 लाख 17 हजार रुपए का गबन करने के मामले में पंप के सह संचालक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सह संचालक ने लूट की झूठी साजिश रच कर खुद ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

अमानत में खयानत : पेट्रोल पंप के सह संचालक ने खुद रची थी लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने 12 घंटे के भीतर कर दिया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
मावता पेट्रोल पंप के रुपए की झूठी लूट की कहानी रचने वाले आरोपियों और बरामद रुपयों के साथ पुलिस।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कालूखेड़ा के मावता में स्थित पेट्रोल पंप के सह संचालक नीलेश राठौर से 10 लाख 56 हजार रुपए की लूटा का मामला फर्जी निकला। लूट की झूठी कहानी खुद सह संचालक ने ही रची थी। अपना कर्ज उतारने के लिए उसने अपने 4 साथियों के साथ मिल कर अमानत में खयानत कर पेट्रोल पंप के 8 लाख 17 हजार रुपए का गबन किया था। पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर गबन की गई राशि भी बरामद कर ली है।

मावता स्थित पेट्रोल पंप के सह संचालक नीलेश पिता किशनलाल राठौर निवासी रणायरा ने 3 जून 2024 को आवेदन दिया था। इसमें बताया था कि उनसे दो मोटर साइकिल सवार 4 नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पम्प के 10 लाख 56 हजार रुपए लूट लिए हैं। इसके बाद पेट्रोल पंप के संचालक दिनेश डिया ने भी पुलिस को एक पत्र दिया था। इसमें उन्होंने सह संचालक नीलेश राठौर पर ही धोखाधड़ी कर रुपयों का गबन कर लूट की झूठी शिकायत करने का आरोप लगाया था।  पुलिस ने प्रारंप्रा जांच में लूट की शिकायत के आवेदन को असत्य मानते हुए संदेह के आधार पर भादंवि की धारा 409, 420, 424, 203, 120बी प्रकरण दर्ज किया।

करीब 5 लाख रुपए कर्ज है सह संचालक पर

मामले की गंभीरता को देखते हुए कालूखेड़ा थाना प्रभारी संतोष चौरसिया ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्राप्त साक्ष्य व नीलेश द्वारा बताई घटना में भिन्नता पाई। इसके साथ ही सायबर सेल टीम ने तकनीक साक्ष्यों का अवलोकन किया। घटना स्थल से लगे मार्गों एवं गांवों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मचारी व ग्रामीणों से पूछताछ की गई। इसमें पता चला कि नीलेश राठौर पर करीबन 4–5 लाख रुपए का कर्जा। नीलेश ने 10 लाख 56 हजार रुपए की लूट की बात कही थी जबकि पम्प पर कुल 08 लाख 17 हजार रुपए ही थे।

चार आरोपियों के साथ मिलकर की वारदात

पुलिस ने नीलेश राठौर को अभिरक्षा में लेकर सूझ-बूझ से पूछताछ की। आरोपी ने अपने अन्य चार साथियों चिमन पिता बंशीलाल पाटीदार निवासी ग्राम मावता, आजाद पिता मोहम्मद शाह निवासी ग्राम मावता, आबिद शाह उर्फ गोलू पिता सुल्तान शाह निवासी मावता और कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता भंवरलाल कुमावत निवासी ग्राम बेहपुर के साथ मिलकर षड़यंत्र रचने की जानकारी दी। उसने पुलिस को बताया कि उन्होंने लूट की झूठी सूचना देकर पेट्रोल पम्प की राशि का गबन कर अपने साथी कान्हा के घर पर छिपा दिए थे।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार, रुपए और मोटरसाइकिलें बरामद

पुलिस ने मामले में आरोपी नीलेश पिता किशनलाल राठौर (28 साल), निवासी ग्राम रणायरा थाना कालूखेड़ा, चिमन पिता बंशीलाल पाटीदार (34 साल), आजाद पिता मोहम्मद शाह (32 साल), आबिद शाह उर्फ गोलू पिता सुल्तान शाह (26 साल) तीनों निवासी निवासी ग्राम मावता थाना कालूखेड़ा तथा कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता भंवरलाल कुमावत (22 साल), निवासी ग्राम बेहपुर थाना भावगढ़ जिला मंदसौर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गबन की राशि 08 लाख 17 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें जप्त की हैं।

इनकी भूमिका सराहनीय रही

झूठी लूट का पार्दाफाश करने में कालूखेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष चौरसिया, उप निरीक्षक कैलाश जोशी,  अमित शर्मा, सहायक उप निरीक्षक गलसिंह भवेल, मोहम्मद यूनुस खान, मनीष शर्मा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, मनमोहन शर्मा, जगवीरसिंह, विजय मीणा, आरक्षक विपुल भावसार, राहुल पाटीदार, तुषार सिसौदिया, सांवरिया पाटीदार, रोहित, अनिल जाट, कमलेश बुनकर, नरेन्द्र डाबी, अनिल रावत, लक्ष्मण, पवन जाट, हर्षदीप, मनीष पाटीदार, दीपराज सिंह, रविन्द्र सिंह, दिलीप, सैनिक कारूसिंह  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।