रतलाम । कैबिनेट एवं एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप 29 अगस्त को करेंगे आकांक्षी हाट का शुभारंभ, गुलाब चक्कर में 7 दिन तक चलेगा हाट

रतलाम में आकांक्षी हाट 29 अगस्त से लगेगा। इसमें आप खरीदारी के साथ ही व्यंजनों का आनंद भी ले पाएंगे। उद्घाटन कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप करेंगे।

रतलाम । कैबिनेट एवं एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप 29 अगस्त को करेंगे आकांक्षी हाट का शुभारंभ, गुलाब चक्कर में 7 दिन तक चलेगा हाट
रतलाम में 29 अगस्त से शुरू हो रहे आकांक्षी हाट का मंत्री चेतन्य काश्यप करेंगे उद्घाटन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारत सरकार के नीति आयोग के निर्देशानुसार 29 अगस्त को रतलाम में सात दिवसीय आकांक्षी हाट का आयोजन किया जाएगा। इसका शुभारंभ दोपहर 1.30 बजे कैबिनेट एवं एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप करेंगे। इस दौरान आकांक्षी विकासखंड (बाजना) के संपूर्ण अभियान के तहत जिला स्तरीय सम्मान समारोह भी होगा।

आकांक्षी हाट में पूरे जिले से विभिन्न वेंडर अपनी-अपनी सामग्री और उत्पाद सीधे बेच सकेंगे। यहां लोग किसी भी सामग्री को बहुत ही किफायती दर पर खरीद सकेंगे। इसके साथ ही खाने-पीने की विभिन्न वस्तुओं का आनंद भी लिया जा सकेगा। सरकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारियां भी यहां उपलब्ध होंगे।

प्रतिदिन होंगे विभिन्न आयोजन

सात दिन तक चलने वाले आकांक्षी हाट के दौरान गुलाब चक्कर में रोज रात 8 बजे लाइटिंग शो होगा। इसके साथ ही गीत-संगीत के आयोजन के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिस्पर्धाएं भी होंगी। यहां कोई भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी कर सकेंगे। प्रशासन ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में शामिल होकर खरीददारी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने का आह्वान किया है। यहां खरीददारी कर आप वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित कर देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी सहभागिता करने की अपील भी की गई है।