सैल्यूट रतलाम : मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है, सफलता सभी को मिलना निश्चित है- सीए चपलोत

साहित्यिक संस्था अनुनाद द्वारा सैल्यूट रतलाम समारोह आयोजित कर शहर की विभिन्न क्षेत्रों की 150 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

सैल्यूट रतलाम : मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है, सफलता सभी को मिलना निश्चित है- सीए चपलोत
अनुनाद संस्था द्वारा रतलाम शहर की 150 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

 'अनुनाद' ने किया शहर की 150 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है। विद्यार्थी के मन में अपने लक्ष्य को लेकर निर्धारित मापदंड होना चाहिए और उस लक्ष्य को पाने की ललक। सफलता सभी को मिलना निश्चित है।

उक्त विचार वरिष्ठ कर सलाहकार एस. एल. चपलोत ने 'अनुनाद' संस्था द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह "सैल्यूट रतलाम" में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। विशेष अतिथि शिक्षाविद् ओमप्रकाश मिश्रा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ना है तो उसे बढ़ाने दें। माता-पिता विद्यार्थी पर किसी तरह का दबाव न डालें। उनकी नैसर्गिक प्रतिभा को सामने लाने की कोशिश करें। इससे वे अधिक सशक्त और सफल होंगे।

प्रतिभाओं का सम्मान हमारी परंपरा- सुरेका

सुरेंद्र सुरेका ने इस अवसर पर कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान हमारी परंपरा है। हम जीवन में अपने संस्कारों से भी जुड़ें और अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। गुमानमल नाहर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतिभा सम्मान समारोह को विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण बताया। प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष अजीत जैन, सचिव दिलीप व्यास, सदस्य डॉ. एस. एन. पड़ियार, रमन हरोड़, रिदम मिश्रा, राजेश पंडित ने अतिथियों का स्वागत किया।

150 से अधिक प्रतिभाएं सम्मानित

सम्मान समारोह में खेल, संगीत एवं शिक्षा जगत की 150 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। खेल जगत में अपना नाम रोशन करने वाले पैरा ओलम्पिक गोल्ड मेडल विजेता अब्दुल कादिर, क्रिकेटर आशुतोष शर्मा के माता-पिता,  एथलीट कृतज्ञा शर्मा, बास्केटबॉल खिलाड़ी हनुवीर शर्मा, राज्य स्तरीय वेस्टर्न सिंगिंग कंपिटीशन की विजेता राधिका व्यास, स्वीमर अयांश सोनी सहित शहर का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों, राष्ट्रीय स्तर पर तबला वादन में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले कलाकारों एवं वार्षिक परीक्षा में उच्चांक लाने वाले विद्यार्थियों को संस्था द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। आभार प्रदर्शन संस्था सचिव दिलीप व्यास ने किया। विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक एवं शहर के गणमान्य जन उपस्थित थे।