विकास के लिए दो इंजिन की सरकार जरूरी, प्रदेश व केंद्र में एक ही पार्टी की सरकारें हैं, रतलाम को महानगर की परिभाषा में लाने का प्रयत्न होगा- सांसद डामोर
मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश का प्रादेशिक वार्षिक अधिवेशन रविवार को रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इसमें रतलाम शहर विधायक एवं उद्योगपति चेतन्य काश्यप मालवा को "मालवा रत्न" से अलंकृत किया गया। काश्यप को यह सम्मान मालवा प्रांत को व्यापार व उद्योग के क्षेत्र में प्रगति एवं विशिष्ट स्थान दिलाने के लिए प्रदान किया गया।

मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश का प्रादेशिक वार्षिक अधिवेशन एवं औद्योगिक व व्यवसायिक परिचर्चा संपन्न, रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप "मालवा रत्न" से अलंकृत
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विकास के लिए दो इंजिन की सरकार जरूरी है। एक इंजिन राज्य सरकार और एक केंद्र सरकार। दोनों ही सरकारें एक ही पार्टी द्वारा संचालित की जा रही हैं। रतलाम में औद्योगिक विकास के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए वह हमारे पास उपलब्ध है। हम निरंतर प्रयासरत हैं कि रतलाम का विकास अन्य बड़े शहरों के रूप में हो। अगले कुछ वर्षों में रतलाम को महानगर की परिभाषा में लाने का पूरा प्रयत्न करेंगे।
यह बात सांसद गुमान सिंह डामोर ने कही। वे मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के वार्षिक अधिवेशन समारोह और औद्योगिक व व्यवसायिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स की प्रदेश कार्यकारिणी से चेयरमैन प्रीतमलाल दुआ, अध्यक्ष अजीत सिंह नारंग, प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल एवं संभाग प्रमुख संस्कार कोठारी, नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित पटवा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान औद्योगिक और व्यवसायिक विकास और उसके लिए सरकार से अपेक्षाओं को लेकर परिचर्चा एवं अलंकरण समारोह भी आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न उद्योगपतियों को उन्हें कार्यों के लिए विभिन्न सम्मानों से नवाजा गया।
शहर का औद्योगिक व व्यवसायिक विकास ही नहीं आर्थिक विकास भी जरूरी- काश्यप
शहर विधायक चेतन्य कश्यप ने कहा सम्मान मिलने से दायित्व बढ़ जाता है। मैं जिस सेवा संकल्प के साथ में राजनीति में आया उसे पूरा करने का प्रयास किया एवं निरंतर प्रयासरत हूं। मेरी कोशिश है कि मैं रतलाम व मालवा प्रांत के अन्य शहरों को प्रमुख व्यवसायिक केंद्र बना सकूं। किसी भी शहर का औद्योगिक व व्यवसायिक विकास ही नहीं वरन् संपूर्ण आर्थिक विकास होना चाहिए। अनेक व्यवसाय हैं जिससे आर्थिक संबल प्राप्त हो सकता है। उन्होंने व्यवसायीगण व उद्योगपतियों को विश्वास दिलाया कि रतलाम को आर्थिक विकास प्रदान करने का पूरा प्रयास रहेगा।
इंदौर की तर्ज पर युवा प्रतिनिधित्व और लोगों को अहमियत मिले- दुआ
इस मौके पर मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के चेयरमैन प्रीतमलाल दुआ ने इंदौर के विकास मॉडल के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा आज इंदौर का विकास हो रहा है उसके पीछे जनप्रतिनिधित्व युवा और सामाजिक सरोकार से जुड़े व्यक्तित्वों को अहमियत दी जाना है। ऐसी अहमियत सभी शहरों में दिए जाने की आवश्यकता है।
उद्योगपति व व्यवसायी संस्था द्वारा स्थापित विंग का लें लाभ- नारंग
संस्था अध्यक्ष अजीत सिंह नारंग ने जीएसटी कंसल्टेशन, आर्बिट्रेशन एक्ट, ऑनलाइन मार्केटिंग आईटी सर्विसेज आदि के बारे में चर्चा की। उन्होंने मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के तहत ऐसे ही स्थापित कई विंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उद्योगपतियों व व्यवसायियों से इनका लाभ लेने का आह्वान किया। नारंग ने कहा कहा कि मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से प्रदेश स्तर पर संभाग के उद्योगपतियों व व्यवसायियों के सुझावों को पहुंचाया जाएगा।
तीन पीढ़ियों से जारी औद्योगिक सेवा रहेगी जारी- पोरवाल
प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल व्यवसायियों, उद्योगपतियों व व्यावसायिक संस्थाओं को विश्वास दिलाया कि पोरवाल परिवार की तीन पीढ़ियों से औद्योगिक सेवा की परंपरा जारी है। यह परंपरा आगे भी निरंतर कायम रहेगी। पोरवाल ने कहा कि मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जैसी संस्थाओं के माध्यम से अन्य व्यवसायी व उद्योगपति अपनी बात सरकार तक पहुंचा सकते हैं। इसके लिए संस्था हरसंव मदद के लिए तत्पर है।
विकास के कार्य में विशिष्ट पहचान बनाएगी संस्था- कोठारी
संभाग प्रमुख संस्कार कोठारी ने वार्षिक अधिवेशन के लिए रतलाम का चयन करने के लिए प्रदेश कार्यकारिणी के प्रति आभार ज्ञापित किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगे भी मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स की संभागीय इकाई अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगी एवं प्रदेश कार्यकारिणी के मार्गदर्शन व सहयोग से विकास के कार्य करती रहेगी। अंत में आभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित पटवा ने प्रदर्शित किया।
अलंकरण समारोह में इन उद्योगपतियों व व्यवसायियों को मिला यह सम्मान
मालवा रत्न अलंकरण : चेतन्य काश्यप (रतलाम विधायक एवं उद्योगपति)
लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान : उद्योगपति प्रमोदकुमार व्यास व राजेंद्र पोरवाल।
सेवा रत्न सम्मान : नीलेश सेलोत।
विशिष्ट सम्मान (अभिनंदन-पत्र) : वरिष्ठ मार्गदर्शक टेहम्पटन एस. अंकलेसरिया, सुरेंद्र पोरवाल, अशोक तांतेड़, इंद्रनारायण झालानी।
समारोह में ये रहे मौजूद
परिचर्चा एवं अलंकरण समारोह में लघु उद्योग भारती (रतलाम इकाई), संभागीय उद्योग संघ, सराफा एसोसिएशन, साड़ी विक्रेता संघ, नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन, नमकीन एसोसिएशन, रतलाम इलेक्ट्रिकल व्यापारी संघ, वैश्य महासम्मेलन, मंडी व्यापारी संघ, द ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन, मंडी व्यवसायी युवा संघ सहित व्यवसायिक व औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।